नई दिल्ली। केंद्र द्वारा पारित किए गए कृषि विधेयक को कानून का रूप देने से किसानों में नाराजगी है और वह इसक ेखिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आंदोलन में पंजाब हरियाणा और यूपी के किसान शामिल हैं। हालांकि इनका शांतिपूर्ण प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। दिल्ली चलो आंदोलन के तहत दो दिनों से किसान अपनी-अपनी जगह से दिल्ली पहुंच रहे हैं। अब इन किसानों ने बड़ा एलान किया है और कहा कि वह अब दिल्ली का मेन हाईवे जाम करके आवाजाही पूरी तरह से बंद कर देंगे। दिल्ली पुलिस महकमे में इस खबर के बाद खलबली मच गई है। किसानों का कहना था कि वह अपनी कमेटी के अनुसार ही चलेंगे। बता दें कि रविवार को भारी मांत्रा में ट्रैक्टर-ट्रॉली और गाड़ियोंमें भरकर किसान शंभू बॉर्डर पहुंचे। दिल्ली में भारी फोर्स की तैनाती की गई है लेकिन किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के दिल्ली पहुंचने पर कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के खिलाफ खड़ा कर दिया है। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने दावा किया कि दिल्ली आने वाले पूंजीपतियों के लिए लाल कालीन बिछाई जाती है, जबकि किसानों के आने पर रास्ते खोदे जा रहे हैं।