Kiru Hydro Project: पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के ठिकानों पर सीबीआई के छापे

0
247
Kiru Hydro Project
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक।

Aaj Samaj (आज समाज), Kiru Hydro Project, नई दिल्ली: सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर व कार्यालयों पर छापेमारी की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार सुबह सत्यपाल के दिल्ली आवास व दफ्तर के अलावा गुरूग्राम, चंडीगढ़, पटना, दिल्ली, जोधपुर, बाड़मेर, नोएडा और बागपत समेत 30 ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की।

किश्तवाड़ में चिनाब नदी पर प्रस्तावित है पावर प्रोजेक्ट का

मामला किश्तवाड़ में चिनाब नदी पर प्रस्तावित कीरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का है। इसके लिए साल 2019 में 2200 करोड़ रुपए के सिविल वर्क का ठेका देने में भ्रष्टाचार के आरोप हैं। सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि उन्हें राज्य का गवर्नर रहते (तब जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश नहीं बना था) परियोजना से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश की गई थी।

30 में से 8 ठिकाने सत्यपाल मलिक से जुड़े होने की जानकारी

सीबीआई ने जिन 30 ठिकानों पर छापे मारे हैं उनमें से 8 कथित तौर पर सत्यपाल मलिक से जुड़े बताए जा रहे हैं। इनमें उनके गुरुग्राम स्थित तीन फ्लैट भी शामिल हैं। एशियाड गेम्स विलेज के अपार्टमेंट में भी सीबीआई की टीम पहुंची, जो सत्यपाल मलिक से जुड़ा बताया जा रहा है। पटेल इंजीनियरिंग कंपनी के अधिकारियों के यहां भी सीबीआई तलाशी अभियान चलाया गया। सत्यपाल 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे।

पिछले महीने भी दी थी दबिश

सीबीआई ने पिछले महीने भी कीरू हाइड्रो प्रोजेक्ट में चल रही जांच के सिलसिले में दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में लगभग आठ जगह छापा मारा था। इस दौरान लगभग 21 लाख रुपए से अधिक की नकदी के अलावा डिजिटल उपकरण, कंप्यूटर व संपत्ति दस्तावेज आदि बरामद किए गए थे। तब चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स (प्राइवेट) लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष नवीन कुमार चौधरी, पूर्व अधिकारियों एमएस बाबू, एमके मित्तल और अरुण कुमार मिश्रा और पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook