खेलों इंडिया गेम्स में आर्य कॉलेज की कीर्ति-शिवानी व अन्नु ने जीता रजत पदक

0
220
खेलों इंडिया गेम्स में आर्य कॉलेज की कीर्ति-शिवानी व अन्नु ने जीता रजत पदक
खेलों इंडिया गेम्स में आर्य कॉलेज की कीर्ति-शिवानी व अन्नु ने जीता रजत पदक
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आर्य कॉलेज की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी कीर्ति, शिवानी व अन्नु ने चौथे खेलो इंडिया गेम्स जो हरियाणा के पंचकुला आयोजित किए जा रहे हैं, वॉलीबाल प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने छात्राओं का कॉलेज प्रांगण में पंहुचनें पर स्वागत कर बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व साथ ही उन्होंने कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण, कोच राजेंद्र देशवाल व सचिन को बधाई दी।

कॉलेज का प्रयास विद्यार्थियों बेहतर से बेहतर सुविधा उपल्बध करवाई जाए

कॉलेज प्रंबधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष गर्ग व वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिगंला, ने अपने बधाई संदेश में कॉलेज के सभी प्राध्यापकों व विजेता छात्राओं को बधाई दी। और कहा कि प्रंबधन समिति का हमेशा यह प्रयास रहता है कि कॉलेज में विद्यार्थियों बेहतर से बेहतर सुविधा उपल्बध करवाई जाए। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया पंचकुला में चल रहे चौथे खेलो इंडिया गेम्स में आर्य कॉलेज की तीन छात्राओं कुमारी कीर्ति, शिवानी व अन्नु ने हरियाणा की वॉलीबाल टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीता।

 

खेलों इंडिया गेम्स में आर्य कॉलेज की कीर्ति-शिवानी व अन्नु ने जीता रजत पदक
खेलों इंडिया गेम्स में आर्य कॉलेज की कीर्ति-शिवानी व अन्नु ने जीता रजत पदक

कीर्ति ने बतौर कप्तान हरियाणा की टीम की कमाना संभाली

उन्होंने बताया की कुमारी कीर्ति ने बतौर कप्तान हरियाणा की टीम की कमाना संभाली। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की हरियाणा की टीम ने पश्चिम बंगाल, यूपी, कर्नाटक व सेमी फाइनल में गुजरात को हरा कर रजत पदक हासिल किया। विदित रहे आर्य कॉलेज की पांच छात्राओं ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र की टीम का भी प्रतिनिधित्व किया था और कुमारी कीर्ति का चयन ऑल इंडिया युनिवर्सिटी के कैंप में भी चयन हुआ है। उन्होंने बताया की कॉलेज प्रंबधक समिति की और से तीनों छात्राओं को 3100-3100 रुपए की धन राशि भी दी गई। इस अवसर पर डॉ. रामनिवास, प्रो. सतबीर सिंह समेत सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल