Aaj Samaj (आज समाज),Kirti Jaglan Won Bronze Medal, पानीपत : इसराना की बेटी कीर्ति जागलान ने उत्तर प्रदेश के नोयडा में 28 मार्च से चल रही जूनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के 53 किलो वेट में तीसरे स्थान पर रह कर कांस्य पदक हासिल किया है। कीर्ति जागलान द्वारा कांस्य पदक हासिल करने से इसराना में खुशी की लहर है व परिजनों को बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा। गांव पहुंचने पर कीर्ति के पिता चरण सिंह जो पेशे से किसान है ने बेटी की उपलब्धि पर उसकी पीठ थपथपा कर बधाई दी है। कीर्ति जागलान ने बताया कि उसका लक्ष्य ओलम्पिक में देश के लिए गोल्ड मेडल लाना है। कीर्ति जागलान ने कांस्य पदक जीत कर गांव व प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
- Blood Donation Camp By Jan Seva Dal : जनसेवा दल द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
- Annual Examination Result Declared In Arya Bal Bharti : बच्चे देश का भविष्य और युवा देश की आन बान शान : डॉ. विद्यालंकार