नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज पूर्व वित्तमंत्री को आईएनएक्स मीडिया से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत दे दी। चिदंबरम पिछले 106 दिनों से तिहाड़ जेल में थे।ऐसे में उनके बेटे और शिवगंगा से सांसद कार्ति चिदंबरम ने एक ट्वीट किया है। कार्ति ने अपने ट्वीट में लिखा है- ‘आखिरकार 106 दिनों बाद’। बता दें कि जस्टिस आर भानुमति, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस ऋषिकेश रॉय की पीठ ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील पर गत 28 नवम्बर को सुनवाई पूरी की थी और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। उस पर आज फैसला सुनाते हुए उन्हें जमानत दे दी।