Aaj Samaj (आज समाज), Kiren Rijiju, ईटानगर: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने चीन के अरुणाचल प्रदेश पर दावे को लेकर उसे करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल भारत का अभिन्न हिस्सा है और ऐतिहासिक रूप से चीन के साथ इसका कोई संबंध नहीं है। अरुणाचल पश्चिम संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले रिजिजू की टिप्पणियां चीनी सेना द्वारा अरुणाचल को चीन के क्षेत्र का अंतर्निहित अंग बताने के नए दावे के बाद उपजी स्थिति के बाद आई हैं।

  • प्रधानमंत्री के दौरे पर जताई थी आपत्ति

दावा करने से नहीं बदलेगी जमीनी स्तर पर स्थिति

बता दें कि चीन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अरुणाचल के दौरे पर आपत्ति जताई थी। मोदी इसी महीने अरुणाचल गए थे। रिजिजू ने मीडिया को दिए साक्षात्कार में कहा, अरुणाचल के चीन का हिस्सा होने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने कहा, राज्य के क्षेत्र पर दावा करने से जमीनी स्तर पर स्थिति नहीं बदलेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, हमारी स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है। अरुणाचल एक भारतीय क्षेत्र है और अपने क्षेत्र को विकसित करना हमारा संप्रभु अधिकार है। इसको लेकर हम पर कोई आपत्ति नहीं कर सकता।

बीजिंग की आपत्तियों को पूरी तरह खारिज किया

रिजिजू ने प्रधानमंत्री की राज्य की यात्रा पर बीजिंग की आपत्तियों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि पीएम मोदी या केंद्र सरकार की कोई भी एजेंसी और उस मामले में कोई भी भारतीय अरुणाचल के किसी भी हिस्से में जा सकता है, क्योंकि पूर्वोत्तर राज्य भारतीय संघ का हिस्सा है। उन्होंने कहा, हमें इसकी परवाह नहीं है कि चीन क्या कहता है। चीन के बयान पर विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि अरुणाचल भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा।

प्रदेश पर चीन को नहीं दावा करने का अधिकार

रिजिजू ने कहा कि बाहरी संस्थाओं की आपत्तियों के बावजूद भारत की क्षेत्रीय संप्रभुता पर समझौता नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा, कैबिनेट मंत्री होने के नाते मैंने जो कुछ भी कहा वह सरकार का रुख है। भारत सरकार ने अपना रुख बिल्कुल साफ कर दिया है। चीन को अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा करने का कोई अधिकार नहीं है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook