Kiran Welfare Society Dhigawa Jatan स्वावलंबी महिलाएं बनती हैं सशक्त समाज का आधार

0
806
Kiran Welfare Society Dhigawa Jatan

आज समाज डिजिटल, लोहारू :

Kiran Welfare Society Dhigawa Jatan किरण वेलफेयर सोसायटी ढिगावा जाटान के सहयोग से आज कस्बे ढिगावा जाटान के पंचायत घर भवन में दी भिवानी सैंट्रल को-आपरेटिव बैंक ढिगावा जाटान के सौजन्य से बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं, सेवाओं के बारे में जानकारी मुहैया कराने बाबत एक शिविर का आयोजन किया गया।

बैंक की सुविधाओं का भी जिक्रKiran Welfare Society Dhigawa Jatan

इस मौके पर बैंक के महाप्रबंधक सुरेश पाल ने कहा कि बैंक ऐसी बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध कराता है जिनका लाभ उठाकर आम जन व महिलाएं आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनकर परिवार व समाज को सशक्त बनाने में कामयाब हो सकती हैं। इस दौरान बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न योजनाओं जैसे बचत योजनाओं,श्रम योजनाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना,अटल पैंशन योजना आदि बारे विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने अपील की कि बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का पूर्ण लाभ प्राप्त करें। बैंक के वित्तीय साक्षरता सलाहकार गजराज जोगपाल ने डिजिटल बैंकिग एटीएम का प्रयोग व सावधानियां बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की।

बच्चों को वस्त्र भी वितरित किए Kiran Welfare Society Dhigawa Jatan

इस अवसर पर किरण वेलफेयर सोसायटी ढिगावा जाटान के सहयोग से कई गांवों के जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए गए। किरण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अंशु जांगड़ा ने कहा की सोसायटी द्वारा समाज में विभिन्न प्रकार के अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा सोसायटी द्वारा निशुल्क सिलाई सेंटर भी संचालित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान आदि व सैंकड़ों महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।

Also Read: करनाल में शादी के पांच दिन बाद दुल्हन ने लगाया फंदा