Haryana Rajya Sabha Election: किरण चौधरी ने नामांकन भरा

0
108
किरण चौधरी ने नामांकन भरा
किरण चौधरी ने नामांकन भरा

20 साल इंतजार के बाद पहुंचेंगी राज्यसभा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व सीएम बंसीलाल की बहू पूर्व विधायक किरण चौधरी ने राज्यसभा सीट के उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, सह -प्रभारी बिप्लब देब मौजूद रहे। नामांकन के बाद सीएम नायब सैनी ने कहा कि किरण को जीत के लिए जरूरत से ज्यादा विधायकों ने समर्थन दिया है। जिसमें जजपा के बागी जोगीराम सिहाग, अनूप धानक, रामनिवास सुरजाखेड़ा और रामकुमार गौतम भी शामिल हैं। इसके अलावा निर्दलीय नयनपाल रावत और हलोपा के गोपाल कांडा भी किरण के समर्थन में हैं। सीएम ने कहा कि किरण चौधरी का लंबा अनुभव रहा है। वे दिल्ली में विधानसभा की अध्यक्ष भी रही हैं। वह हरियाणा के मुद्दों को प्रमुखता से राज्यसभा में उठाएंगी। किरण के आने से राज्यसभा में हमारी ताकत बढ़ेगी। किरण चौधरी ने कहा कि मैं बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करती हूं। भाजपा प्रदेश हित के लिए काम करती है। हरियाणा के सारे मुद्दे राज्यसभा में उठाउंगी। किरण चौधरी के पास 20 साल बाद राज्यसभा जाने का मौका है। पहले वह तत्कालीन सीएम ओमप्रकाश चौटाला की राजनीति में फंसकर राज्यसभा से चूक गई थी। किरण चौधरी की राज्यसभा सीट पर जीत पक्की है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस विधानसभा में पर्याप्त विधायक न होने की बात कहकर उम्मीदवार उतारने से इनकार कर चुकी है।