Haryana News: किरण और श्रुति चौधरी ने उप राष्ट्रपति से की मुलाकात

0
90
किरण और श्रुति चौधरी ने उप राष्ट्रपति से की मुलाकात
Haryana News: किरण और श्रुति चौधरी ने उप राष्ट्रपति से की मुलाकात

तोशाम से विधायक बेटी श्रृति को मंत्री पद दिलवाना चाहती है किरण
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: 17 अक्टूबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भाजपा विधायक मंत्री पद की आस में दिल्ली दरबार के चक्कर लगाने पर लगे है। पानीपत ग्रामीण से महिपाल ढांडा, अंबाला कैंट से अनिज विज, मूलचंद शर्मा, कृष्णलाल पंवार आदि विधायक दिल्ली दरबार में हाजिरी लगा चुके है। अनिल विज तो सीएम पद के लिए भी दावेदारी जता चुके है। अहीरवाल बेल्ट के नेता राव इंद्रजीत भी मंत्रिमंडल में अपने विधायको के लिए मंत्री पद चाह रहे है। उनका कहना है कि अहीरवाल ने ही भाजपा को पूर्ण बहुमत से सत्ता में लाने का काम किया है। भाजपा के यहां से 10 विधायक चुनाव जीते है। इसलिए अहीरवाल की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। वहीं अब इस कड़ी में एक और नेता किरण चौधरी का नाम जुड़ गया है।

किरण चौधरी ने अपनी नवनिर्वाचित बेटी के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। किरण चौधरी की उपराष्ट्रपति के साथ मुलाकात को लेकर कयास लगाए जा रहे है कि वह भी अपनी बेटी के लिए मंत्रिमंडल में जगह चाहती है। तोशाम से विधायक श्रुति चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया एक्स पर सांझा की। साथ ही लिखा कि आज भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ उनके दिल्ली आवास पर शिष्टाचार मुलाकात हुई। उनका आशीर्वाद, अनुभव और ज्ञान सदैव मुझे प्रेरणा देते हैं। उनका हृदय से आभार। इससे पहले दोनों मां-बेटी ने भाजपा आलाकमान से भी मुलाकात की थी।

कांग्रेस छोड़ भाजपा में आई किरण चौधरी

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा बेटी श्रृति चौधरी को टिकट न दिए जाने से नाराज किरण चौधरी भाजपा में शामिल हो गईथी। कहा जाता है कि हुड्डा ने ही श्रृति को टिकट न दिए जाने की पैरवी की थी। तभी से किरण नाराज चल रही थी। विधानसभा चुनाव से पहले ही किरण अपनी बेटी श्रृति चौधरी सहित कांग्रेस में शामिल हो गई थी। भाजपा ने किरण चौधरी को राज्यसभा भेजा। अब किरण चौधरी अपनी बेटी को मंत्री पद दिलवाने के लिए प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें : PM Gatishakti का देश की इंफ्रास्ट्रक्चर की तस्वीर बदलने में अहम रोल