किन्नौर लैंड स्लाइड: 25 शव बरामद, अभी भी कई लापता

0
443

आज समाज डिजिटल, रिकांगपिओ:
प्रदेश के जिला किन्नौर के निगुलसरी में पहाड़ दरकने से लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है। प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। सोमवार को भी जवानों को सुबह मलबे के बीच से दो और शव मिले। अभी इनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। बता दें कि अभी तक 25 शव निकाले जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार बीते दिनों 11 अगस्त को किन्नौर के निगुलसेरी में पहाड़ दरक गया था जिससे एचआरटीसी बस समेत कई वाहन हादसे की चपेट में आ गए थे। अभी तक कुल 25 शव बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है अभी भी कई लोग लापता हैं, जिनकी जांच जारी है।