Himachal News : एक अगस्त से शुरू होगी किन्नौर कैलाश यात्रा, दो मार्गों से होंगे दर्शन

0
371
एक अगस्त से शुरू होगी किन्नौर कैलाश यात्रा, दो मार्गों से होंगे दर्शन
एक अगस्त से शुरू होगी किन्नौर कैलाश यात्रा, दो मार्गों से होंगे दर्शन

Himachal News (आज समाज), किन्नौर : देवभूमि हिमाचल में एक और धार्मिक यात्रा शुरू हो रही है। भगवान शिव से जुड़ी यह यात्रा इस बार एक अगस्त से शुरू होगी तथा 26 अगस्त तक चलेगी। इसकी अधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। हालांकि 19,850 फुट पर स्थित किन्नौर कैलाश के लिए चलने वाली इस यात्रा को भूस्खलन अथवा बाढ़ की स्थिति में अस्थाई तौर पर स्थगित किया जा सकता है।

श्रद्धालु इस बार दो रास्तों से महादेव की यात्रा कर सकते हैं। पोवारी और पूर्वणी गांव के रास्ते से पवित्र किन्नौर कैलाश यात्रा होगी। किन्नौर कैलाश कल्पा ब्लॉक के पोवारी गांव की पहाड़ी पर 19,850 फुट पर प्राकृतिक शिवलिंग है। इसी के दर्शन के लिए देश विदेश से हजारों श्रद्धालु किन्नौर कैलाश यात्रा करते हैं। बीते वर्ष 16 से 31 अगस्त तक किन्नौर कैलाश यात्रा हुई थी। यात्रा के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।