- किन्नौर जिला की दुर्गम ग्राम पंचायत बड़ा कम्बा का दौरा कर सुनी जनसमस्याएं
आज समाज डिजिटल, Kinnaur Gram Panchayat News : राजस्व, बागवानी एवम जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने जिला किन्नौर के दुर्गम क्षेत्र बड़ा कम्बा का दौरा किया और जन समस्याएं सुनी। लोगों को संबोधित करते हुए बागवानी मंत्री ने कहा की जिला किन्नौर के प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष शिविर लगाएं जायेंगे, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं बारे संबंधित अधिकारियों द्वारा जानकारी तथा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
राजस्व मंत्री ने कहा की जिला किन्नौर जनजातीय क्षेत्र है जहां लोगों के पास भूमि का अभाव है। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार ने जनजातीय क्षेत्र में नौतौड लागू कर पात्र व्यक्तियों को भूमि उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। नेगी ने कहा की प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके तहत प्रदेश सरकार ने हिमाचल की 2.31 लाख महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए की मासिक पेंशन प्रदान करने के लिए 416 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है।