King Charles: रानी कैमिला के साथ भारत दौरे पर आए थे ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स

0
174
King Charles: रानी कैमिला के साथ भारत दौरे पर आए थे ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स
King Charles: रानी कैमिला के साथ भारत दौरे पर आए थे ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स

King Charles News, (आज समाज), नई दिल्ली/बेंगलुरु: ब्रिटेन के महाराज किंग चार्ल्स (King Charles) (75) रानी कैमिला (Queen Camilla) के साथ भारत दौरे पर आए थे। रिपोर्टों के अनुसार उनका यह निजी दौरा था और वह कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में व्हाइटफील्ड (Whitefield ) के पास समथनहल्ली (Samathanahalli) में स्थित अंतरराष्ट्रीय समग्र केंद्र ‘सौक्या’ (Soukya) में 3 दिन तक ठहरे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह आज सुबह स्वदेश लौट गए हैं।

बीते वर्ष 6 मई को हुआ था राज्याभिषेक 

बता दें कि बीते वर्ष 6 मई को यूनाइटेड किंगडम के राजा के रूप में किंग चार्ल्स का राज्याभिषेक हुआ था और उसके बाद वह पहली बेंगलुरु पहुंचे थे। एक अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय समग्र केंद्र (International Holistic Centre) (स्वास्थ्य केंद्र ) में दंपति तीन दिन रहा। बता दें कि 30 एकड़ में बना  ‘सौक्या’ ध्यान सत्र, योग और उपचारों के अलावा कायाकल्प के ईलाज के लिए मशहूर है।

केंद्र के चारों ओर लंबी सैर की

अधिकारी ने बताया कि किंग चार्ल्स ने रानी कैमिला के साथ केंद्र के चारों ओर लंबी सैर की। इसके अलावा उन्होंने जैविक फार्म के भ्रमण का भी लुत्फ उठाया। बता दें कि किंग्स चार्ल्स ने 2019 में स्वास्थ्य केंद्र में अपना 71वां जन्मदिन मनाया था। एक रिपोर्ट के अनुसार कैंसर की चपेट में आने के बाद किंग चार्ल्स की यह पहली विदेश यात्रा थी।

जानिए क्या है सौक्या

सौक्या हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (Soukya Health And Wellness Center) एक समग्र वेलनेस रिट्रीट है। यहां रहने की सुविधा है और यह एक एकीकृत व समग्र दृष्टिकोण का पालन कर कायाकल्प उपचार उपलब्ध करवाती है। मतलब यह क केवल विशिष्ट हालात अथवा लक्षणों का उपचार करने के बजाय, हर किसी व्यक्ति का यहां समग्र तौर पर इलाज किया जाता है।

सौक्या के अनुसार उसके ईलाज आधुनिक व प्राचीन चिकित्सा तरीकों के संयोजन से शरीर के प्राकृतिक संतुलन को बहाल करने में सहायता कर सकते हैं। यह प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथी, रीढ़ आयुर्वेद और योग पर केंद्रित उपचार कार्यक्रम हैं। पूरक उपचारों में रिफ्लेक्सोलॉजी, एक्यूपंक्चर, एक्यूप्रेशर व कई तरह की मालिश शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :  Ayodhya Deepotsav News: अयोध्या में दीपोत्सव आज, रामनगरी में 25 लाख दीये जलाने का लक्ष्य, सीएम योगी का सबको न्योता