किम शर्मा- लिएंडर पेस जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं

0
866
किम शर्मा- लिएंडर पेस जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं
किम शर्मा- लिएंडर पेस जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं

आज समाज डिजिटल, मुंबई:
टेनिस स्टार लिएंडर पेस और बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। पिछले काफी समय से दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अब इन दोनों के रिलेशनशिप को लेकर एक नया अपडेट आया है। खबर है कि दोनों अपने रिश्ते को नया नाम देकर पति-पत्नी बनने जा रहे हैं। जी हाँ, आपने सही सुना अब दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

कोर्ट मैरिज करेंगे किम शर्मा- लिएंडर पेस

Kim Sharma makes her relationship with Leander Paes Insta official, he has eyes only for her in new photo | Entertainment News,The Indian Express

ये शादी बॉलीवुड की दूसरी शादियों की तरह धूमधाम से नहीं होगी। दोनों ने फैसला किया है कि वे कोर्ट मैरिज करेंगे। बताया जा रहा है कि माता-पिता दोनों किम के बांद्रा स्थित घर पर जमा हुए थे। साथ ही ये भी तय हुआ कि जल्द ही दोनों के रिश्ते को एक नया नाम दिया जाए।

किम की दूसरी और लिएंडर ये होगी तीसरी शादी

किम शर्मा- लिएंडर पेस जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं
किम शर्मा- लिएंडर पेस जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं

आपको बता दें कि किम की ये दूसरी और लिएंडर दोनों की ये तीसरी शादी होगी। पहली शादी सफल नहीं होने के बाद दोनों ने अपने पार्टनर्स के तलाक लेकर अलग हो गए थे। किम शर्मा ने साल 2010 में बिजनेसमैन अली पुनजानी से शादी की थी। शादी के 6 साल बाद यानी साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया था। वहीं, लिएंडर पेस की पहली शादी एक्ट्रेस महिमा चौधरी से हुई थी। ये शादी साल 2000 से 2003 तक चली थी। इसके बाद वह संजय दत्त की एक्स वाइफ रिया पिल्लई के साथ लिव इन में रहे, कुछ समय बाद दोनों ने शादी की, जिसके बाद उनकी एक बेटी भी हुई, लेकिन साल 2014 में रिया से भी उनका तलाक हो गया।

ये भी पढ़ें : इरफान खान की फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ जल्द ही होगी रिलीज

ये भी पढ़ें : तनुश्री दत्ता का मंदिर जाते समय हुआ एक्सीडेंट, आईं गहरी चोटें

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : शादी के बाद पूल पूल में चिल करती दिखाई दी आलिया भट्ट

Connect With Us: Twitter Facebook