Kim Selfie With Aishwarya Rai: किम कार्दशियन की ऐश्वर्या संग सेल्फी ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

0
349
Kim Selfie With Aishwarya Rai किम कार्दशियन की ऐश्वर्या संग सेल्फी ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
Kim Selfie With Aishwarya Rai : किम कार्दशियन की ऐश्वर्या संग सेल्फी ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

Kim Meets Aishwarya In Anant-Radhika Wedding Reception, (आज समाज), मुंबई: इंटरनेट पर बॉलीवुड अभिनेत्री ‘मिस वर्ल्ड’ ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ वायरल हो रही किम कार्दशियन की सेल्फी ने आग लगा दी है। बता दें कि इससे पहले भी इन दोनों हसीनाओं के कई वीडियो सामने आ चुके हैं और अब इन दोनों की सेल्फी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। मौका था अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का।

बेटी आराध्या के साथ अनंत-राधिका की रिसेप्शन में पहुंची थीं ऐश्वर्या

पॉपुलर अमेरिकन टीवी पर्सनैलिटी किम कार्दशियन अपनी बहन के साथ अनंत व राधिका की शादी की ‘शुभ आशीर्वाद’ सेरेमनी यानी रिसेप्सन में पहुंची थीं और इस दौरान उन्होंने और ऐश्वर्या के साथ सेल्फी ली। वहीं ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ अनंत और राधिका की रिसेप्शन में पहुंची थीं। वह न तो बच्चन परिवार के साथ दिखी थीं और ना ही उनके साथ उन्होंने एंट्री की थी।

नातिन और दामाद के साथ पहुंचे थे अमिताभ बच्चन

शुभ आशीर्वाद सेरिमनी में भी अमिताभ बच्चन नातिन और दामाद के साथ पहुंचे थे। बता दें कि इससे पहले ऐश्वर्या और अभिषेक की तलाक की खबरें आने लगी थीं और फैंस एक्ट्रेस के अकेले शामिल होने पर सवाल उठा रहे थे। हालांकि, बाद में कुछ वीडियो सामने आए, जिनमें ऐश्वर्या और आराध्या दोनों अभिषेक के साथ बैठी नजर आईं।

देसी कपड़ों व लहंगे में बेहद  खूबसूरत लग रही थी कार्दशियन

किम कार्दशियन ने देसी कपड़े और लहंगा पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरती लग रही थीं। हर तरफ किम की चर्चा हो रही है। उन्होंने नथ और टीका भी पहना था। लहंगा लाइट पिंक कलर का था जिसने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। हालांकि ऐश्वर्या के लुक ने उन्हें भी फेल कर दिया। यही वजह है कि किम उन्हें अब भी ‘क्वीन’ मानती हैं। अनंत-राधिका के फंक्शन में जैसे ही वह ऐश्वर्या से मिलीं, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

किम ने इंस्टाग्राम पर शेयर की सेल्फी

किम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऐश्वर्या के साथ सेल्फी शेयर की और लिखा- क्वीन। आपको जानकर हैरानी होगी कि किम कार्दशियन उम्र में ऐश्वर्या राय से 7 साल छोटी हैं। किम जहां 43 साल की हैं, वहीं ऐश्वर्या की उम्र अभी 50 साल है।