आज समाज डिजिटल, जींद:
Kills a Man in Jind: गांव हाडवा में बीती रात कहासुनी के चलते झगड़ा हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर नौ लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
दोनों परिवारों के लोग हो गए आमने सामने Kills a Man in Jind
गांव हाडवा निवासी सरवर (40) का पडोसी संजय से कहासुनी हो गई। जिस पर दोनों परिवारों के लोग आमने सामने हो गए और एक दूसरे पर ईंटे तथा लाठियां भांजनी शुरू कर दी। जिसमे सरवर, उसकी पत्नी अनिता, दूसरे पक्ष के संजय, सुभाष, कृष्णा को चोटे आई। ग्रामीणों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों के घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सरवर की गंभीर हालात देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। जहां पर देर रात को सरवर की उपचार के दौरान मौत हो गई।
Read Also: Punjab Election 2022: पंजाब विस चुनाव नें कांग्रेस हाइकमांड ने लगाए 22 जिलों में 28 चुनाव आब्जबर
सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस Kills a Man in Jind
घटना की सूचना मिलने पर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक सरवर की पत्नी अनिता की शिकायत पर दूसरे पक्ष के संजय, उसकी पत्नी सुनीता, सुभाष, उसकी पत्नी कृष्णा समेत उनके परिवार के नौ लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
Read Also: Voter front of eyes of the EO: चुनाव अधिकारी की नजर में रहेगा हर मतदाता
राशन डिपो चलाता था मृतक Kills a Man in Jind
बताया जाता है कि मृतक सरवर मकान में राशन डिपो व दुकान चलाता था। दूसरा पक्ष का संजय भी उसके सामने किरयाणा की दुकान चलाता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिल्लूखेडा थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच कहासुनी के बाद झगड़े में व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। मृतक की पत्नी की शिकायत पर नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
Also Read: महाराष्ट्र में 24 से खुलेंगे 12वीं तक के स्कूल, मिली मंजूरी
Also read : Kullu Accident News जेसीबी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत
Connect With Us : Twitter Facebook