शराब पीने से मना करने पर युवक ने कार से टक्कर मार उतारा मौत के घाट

0
377

आज समाज डिजिटल,रेवाड़ी:

घर के सामने शराब पीने से मना करने पर एक व्यक्ति की गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मारकर दी। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

घर के सामने शराब पीने से मना करने पर उलझा युवक

जानकारी के अनुसार जिले के गांव मनेठी निवासी 56 वर्षीय धर्मपाल यादव ने कुंड बैरियर पर बनाए गए मकान में परिवार सहित रहते थे। बीती रात्रि वह बाइक पर घर के सामने स्थित मार्केट से गुजर रहा था। उनकी नजर घर के सामने स्थित दुकान के बाहर शराब पी रहे कुछ युवकों पर पड़ी। धर्मपाल उनके पास पहुंचे तथा उनके घर के सामने शराब पीने से मना किया व यहां से भाग जाने की बात भी कही। जिसके बाद एक युवक धर्मपाल से उलझ गया, लेकिन बाद में सभी युवक वहां से चले गए।

आरोपी युवक कार को मौके पर ही छोडक़र फरार

कुछ ही समय बाद धर्मपाल अपनी बाइक से घर की तरफ जाने लगे। उसी दौरान उनसे उलझने वाले युवक ने अपनी कार से उनकी बाइक को टक्कर मारकर सडक़ पर गिरा दिया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग व परिजन मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद आरोपी युवक कार को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया। परिजन धर्मपाल को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची खोल थाना पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज करआरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

 

ये भी पढ़ें : मांगे पूरी न होने पर नगरपालिका व फायर ब्रिगेड वाले मनाएंगे काली दिवाली: मांगेराम

ये भी पढ़ें : करनाल में फसल अवशेष जलाने के 17 नए मामले आए सामने

Connect With Us: Twitter Facebook