Kids Play School Admission 2022: अब कोई भी बच्चा नहीं रहेगा शिक्षा से वंचित

0
330
Kids Play School Admission 2022

3 साल से 5 साल तक के बच्चों को करवाया जाएगा प्ले स्कूल में भर्ती Kids Play School Admission 2022

आज समाज डिजिटल,कनीनाः

Kids Play School Admission 2022: अब 3 साल से 5 साल तक के बच्चों को प्ले स्कूल में कराया जाएगा।(Kids Play School Admission 2022) भर्ती की आशय की जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर मनीषा यादव ने बताया कि सरकार की पॉलिसी के अनुसार अब 3 साल से 5 साल के बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों में बनाए गए प्ले स्कूल को कामयाब करने के लिए तथा बच्चों को शिक्षा देने के लिए हम गांव-गांव गली-गली जाकर लोगों को जागरूक किया है ताकि वह अपने बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों में बनाए गए प्ले स्कूलों में निशुल्क शिक्षा दीक्षा दिला सके।

अब कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा

उन्होंने यह भी बताया सरकार की यह बहुत ही अच्छी पहल है जिसके कारण अब कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा और उनको घर के दरवाजे पर ही आंगनवाड़ी केंद्रों में शिक्षा दिलाई जाएगी। जिसको लेकर मनीषा यादव ने खंड कनीना के आधा दर्जन गांवों का दौरा कर घर घर पहुंच लोगों को इसकी जानकारी देकर मामले से अवगत कराया है। इस अवसर पर इनके साथ हेल्पर वर्कर भी उपस्थित थे।

READ ALSO : ट्राले से टकराई कार, दंपति की मौत, बेटा घायल Accident In Jhajjar

READ ALSO : पंजाब बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का शेड्यूल Punjab Board 10th-12th Schedule

Connect With Us : Twitter Facebook