Kids Health: जानिए बच्चों को बुखार में ORS देना चाहिए या नहीं

0
68
जानिए बच्चों को बुखार में ORS देना चाहिए या नहीं

Kids Health: ओआरएस का घोल पीना शरीर के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन इसे ज्यादा पीना कई मामलों में नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। ओआरएस का घोल पीने से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का स्तर बैलेंस रहता है। इससे आप डीहाइड्रेशन से भी बचे रह सकते हैं। लेकिन क्या बुखार होने पर बच्चों को ORS का घोल पिलाना ठीक होता है। आइये  जानते हैं क्या बच्चों को बुखार आने पर ORS का घोल देना चाहिए या फिर नहीं?

बच्चों को ज्यादा ORS पिलाने के नुकसान

बच्चों को ज्यादा ORS पिलाने से उन्हें किडनी से जुड़ी समस्या हो सकती है।
इससे कई बार उन्हें थकान या उल्टी आने जैसी समस्या हो सकती है।
बच्चों को ज्यादा ओआरएस पिलाने से कई बार उन्हें सांस लेने में कठिनाई होने के साथ ही साथ आंखों में सूजन भी आ सकती है।
ऐसे में बच्चों को जी मचलाने के साथ-साथ ज्यादा प्यास लगने की भी समस्या हो सकती है।
इससे बच्चों को भूख लगने की समस्या भी हो सकती है।

बुखार आने पर बच्चों को क्या खिलाना चाहिए?

बुखार आने पर बच्चों को नारियल पानी और जूस आदि पिलाएं।
इसके लिए बच्चों को दलिया, जौ की खिचड़ी आदि खिलाएं।
कोशिश करें कि उनका नाश्ता हल्का होना चाहिए।
ऐसे में उन्हें फल, सब्जियां और सूप आदि पिलाने की कोशिश करें।