FARIDABAD NEWS (AAJ SAMAAJ) : सेक्टर-16ए स्थित मेट्रो अस्पताल की ओर से सर्जन फोरम के साथ नीलम बाटा रोड स्थित होटल में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल की न्यूरोलॉजी विभाग निदेशक डॉ. सुषमा शर्मा और यूरोलॉजी विभाग निदेशक डॉ. रितेश मोंगा मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान डॉ. रितेश ने किडनी कैंसर के अत्याधुनिक तकनीक से इलाज के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किडनी कैंसर में लेप्रोस्कोपी के माध्यम ट्यूमर निकाल कर किडनी को आसानी से बचाया जा सकता है। इसी प्रकार प्रोस्टेट कैंसर, ब्लैडर कैंसर की लेप्रोस्कोपी तकनीक काफी सफल साबित हुई है। इससे तकनीक से ऑपरेशन में रक्तस्त्राव कम होता है।
मरीज जल्द स्वस्थ होकर घर चला जाता है। वहीं डॉ. सुषमा शर्मा ने वर्टिगो इन बैलेंस डिसऑर्डर की इलाज में कई नई तकनीक आ गई है। मेट्रो अस्पताल में इसका एक पूरा विभाग बनाया गया है। जिसमें मरीजों को पूरा उपचार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वर्टिगो एक खास तरह का चक्कर आना है, जिसमें मरीज को ऐसा लगता है कि उसके आपके आस-पास की हर चीज घूम रही है। यह उसके संतुलन को प्रभावित करता है और असंतुलित महसूस कराता है। वर्टिगो का दौरा कुछ सेकंड से लेकर घंटों तक चल सकता है। नई तकनीक के माध्यम से इस बीमारी का आज अस्पतालों में पूरा इलाज उपलब्ध है। इसलिए जागरूक होगा इलाज कराएं। इस अवसर पर सर्जन फोरम के पदाधिकारी डॉ. डॉ. नरेंद्र घई, डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. बीडी पाठक सहित अनेक डॉक्टर मौजूद रहे।
—