Aaj Samaj (आज समाज), Kidnapping Of Truck Driver,पानीपत : सदर थाना क्षेत्र से बदमाशों द्वारा एक ट्रक ड्राइवर का अपहरण कर, डेढ़ लाख रुपए लूटने और मोबाइल फोन छीनने का मामला सामने आया है। सदर थाना पुलिस ने ट्राला मालिक की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में गिरवर सिंह वासी बंबुलिया साल्हावास झज्जर ने बताया कि उसने सामान ढोने के लिए एक ट्राला (ट्रक) ले रखा है । जिसको ड्राइवर कालीचरण उर्फ बंटू चलता है । 11 अगस्त को ट्रक लोड करने के लिए मैंने रिफाइनरी भेजा था । ड्राइवर के अनुसार वह ट्रक को लेकर पानीपत रिफाइनरी गया था । दोपहर करीब 12:30 बजे ट्रक के पास एक सफेद रंग की कार आकर रुकी। जिसमें से तीन नौजवान लड़के उतारे और मेरे ड्राइवर को पूछने लगे की ट्रक के ड्राइवर आप हो।

तेरे इस ट्रक को हम जबरदस्ती उठाकर ले जाएंगे

ड्राइवर ने कहा कि मैं ही इस ट्रक को चलाता हूं और ट्रक मालिक का नाम गिरवर सिंह है। इतना कहते ही कार सवार लड़कों ने मेरे ड्राइवर का जबरदस्ती अपहरण कर अपनी कार में बिठा लिया और 1 घंटे तक अपनी कार में घुमाते रहे और कहने लगे कि तेरे इस ट्रक को हम जबरदस्ती उठाकर ले जाएंगे। इसकी सूचना मेरे ड्राइवर ने मेरे मोबाइल पर दी और लड़कों ने मेरे ड्राइवर का मोबाइल छीन कर अपने पास रख लिया। मैंने इस घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस मेरे छीने हुए ट्रक को इन बदमाशों से छुड़ाने के लिए ट्रक के पीछे लग गए और मेरे ट्रक को बदमाशों से इसराना से पहले रुकवा कर मेरे ड्राइवर व मेरे ट्रक को छुड़ाया। बदमाश मेरे इस ट्रक से रखे लगभग डेढ़ लाख रुपए छीनकर फरार हो गए। तीनों बदमाश लड़कों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

रिफाइनरी के पास से किया ड्राइवर का अपहरण इसराना के पास मिला

ट्रक मालिक की शिकायत के अनुसार उनके ड्राइवर का अपहरण रिफाइनरी स्थित लोहा पुल के पास से किया गया और बदमाश उसके ट्रक को भी अपने साथ ले गए। पुलिस ने ट्रक में लगे जीपीएस की लोकेशन के हिसाब से ट्रक का पीछा करते हुए इसराना के नजदीक स्थित एक कॉलेज के पास से उसका ट्रक बरामद किया और उसके ड्राइवर को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया।

वर्जन

गाड़ी मालिक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में ये मामला फाइनेंस के लेनदारों द्वारा गाड़ी पकड़ने का आया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
रामनिवास शर्मा सदर थाना प्रभारी।