पश्चिम उत्तर प्रदेश में अपहरण और फिरौती के मामले एक बार फिर बढ़ने शुरू हो गए हैं। बागपत के बाद आप मेरठ में ट्रांसपोर्टर के बेटे के अपहरण का मामला सामने आया है। दिनदहाड़े बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर के बेटे का अपहरण कर लिया और अब 50 लाख की रंगदारी की मांग की है । हालांकि पुलिस इस मामले में कई एंगल पर जांच कर रही है। मामला मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर 12 का है ।जहां ट्रांसपोर्ट व्यवसाय आसिफ का बेटा और बेटी आज घर में अकेले थे ।बेटी कमरे में बैठकर अपनी ऑनलाइन क्लास कर रही थी आरोप है कि तभी बदमाश आए और आसिफ के बेटे आरिफ का अपहरण कर लिया। जिसके बाद बेटी के मोबाइल पर अपहरणकर्ताओं का मैसेज भी आया ।जिसमें 50 लाख की रंगदारी की मांग की गई थी ।जिसके बाद से मेरठ पुलिस के आला अधिकारी अपहरण कांड मामले की जांच में जुटे हैं। एसपी सिटी समेत कई टीमें मौके पर काम कर रही हैं। लेकिन अभी तक ना तो अपहृत बच्चे का और ना ही अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग पुलिस नहीं जुटा पाई है। हालांकि पुलिस अधिकारियों की माने तो युवक के अपहरण की घटना को किसी ने नहीं देखा साथी जिस नोटपैड के कागज पर रंगदारी मांगी गई है वह नोटपैड घर की अलमारी से बरामद हो गया है हालांकि अभी तक बच्चे का कोई अता पता नहीं चल सका है।