अस्पताल से गाड़ी में डाल ले गए परिजन, शादी से खुश नहीं थे
Ambala News (आज समाज) अंबाला: हरियाणा के अंबाला जिले में लव मैरिज करने वाली युवती का उसके परिजनों ने अपहरण कर लिया। परिजन प्रेम विवाह के बाद से ही गुस्से में थे। विवाहिता अपने पति के साथ अस्पताल में दवाई लेने गई थी, इसी दौरान उसको उठा लग गए। घटना नारायणगढ़ थाना एरिया के अंतर्गत डीएवी स्कूल के पास की है। पुलिस ने पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नारायणगढ़ के गांव फतेहपुर निवासी संदीप कुमार ने बताया कि उसने डेढ़ माह पहले जिला यमुनानगर के गांव खांडरा निवासी मोमिना के साथ लव मैरिज की थी। वे 13 अगस्त की सुबह डीएवी स्कूल के सामने स्थित भूषण माइंड केयर अस्पताल में पत्नी को दवाई दिलाने के लिए गया था। उसने अपनी बाइक बाहर खड़ी की, उसकी पत्नी भी बाइक के पास खड़ी थी। वह डॉक्टर के पास केबिन में दवा ले रहा था, तभी बाहर से उसे उसकी पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनी। वह एकदम बाहर पहुंचा देखा तो एक महिला ने उसकी पत्नी को बालों से पकड़ा हुआ था। इसके बाद 2 युवक जबरदस्ती उसकी पत्नी को गाड़ी में डाल कर ले गए। वह काफी दूर तक उनके पीछे भागा, लेकिन वह पकड़ नहीं पाया। इसके बाद उसने तुरंत ही मामले की जानकारी पुलिस को दी। संदीप ने बताया कि उसके पत्नी के मायके वाले उनकी शादी से खुश नहीं हैं। उसे अनहोनी होने का खतरा है। उसकी मंगलवार से उसकी पत्नी से बात नहीं हुई। युवक ने पुलिस को शिकायत सौंप कार्रवाई की मांग की है। नारायणगढ़ थाने की पुलिस ने धारा 140 (3) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…