Palwal News : हरियाणा में 3 युवकों की किडनैपिंग:एक की उंगलियां कटी

0
246
हरियाणा में 3 युवकों की किडनैपिंग:एक की उंगलियां कटी
हरियाणा में 3 युवकों की किडनैपिंग:एक की उंगलियां कटी

2 का अभी तक नहीं लगा सुराग
Palwal News (आज समाज) पलवल: हरियाणा के पलवल में 4-5 गाड़ियों में सवार होकर आए 2 दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने 3 युवकों का किडनैप कर ले गए। इनमें से एक आरोपी पुलिस का मोस्ट वांटेड है। बदमाशों ने एक युवक की उंगलियां काटकर होडल के पास फेंक दिया, लेकिन उसके 2 अन्य साथियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। होडल में हसनपुर चौक बाइपास निवासी रुपेश ने दी शिकायत में कहा है कि वह 6 जुलाई को अपने साथी भुलवाना गांव निवासी भूपेंद्र, रोहित व मनीष के साथ जिला बुलंदशहर (यूपी) के गांव शहदपुरा में अपने दोस्त नितिन के घर बैठे हुए थे। शाम के करीब 4 बजे भोला उर्फ नरवीर, कर्मा, नीतू, कृष्ण, जगन, जयवीर, वीरेंद्र, सोनू, वीरेंद्र व 15-20 अन्य बदमाश अवैध हथियार देसी कट्टा, पिस्तौल, लाठी-डंडा, तलवार, कुल्हाड़ी लेकर 4-5 गाडियों में सवार होकर वहां पहुंचे। आरोपी जबरन घर में घुस आए और कृष्ण, सोनू व अन्य 2 ने आते ही ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके बाद भोला, जीतू व नीतू ने उसके हाथ पैर रस्सी से बांध कर हथियार के बल पर गाड़ी में डाल दिया। उसके साथी भूपेंद्र व रोहित को दूसरी गाड़ी में डालकर तीनों का अपहरण कर लिया। वहां से उसे बंचारी गांव के नाले की पटरी पर लाए। बदमाशों ने उसके दोनों हाथों की कुल्हाड़ी से उंगलियों को काटकर उसे लात-घुंसे, डंडो से बुरी तरह पीटा। इसके बाद उसे गाड़ी में डालकर होडल के हसनपुर चौक पर फेंक कर फरार हो गए। राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। अब फरीदाबाद में इलाज चल रहा है। रुपेश ने आरोप लगाया है कि आरोपी भोला एक कुख्यात अपराधी है। जिसके खिलाफ अवैध वसूली, रंगदारी, मर्डर, किडनैपिंग व फिरौती के करीब 20-25 मुकदमे चल रहे हैं। उसके 2 अन्य साथियों रोहित व भूपेंद्र का भी अपहरण कर किसी अज्ञात स्थान पर छुपा रखा है या उनकी हत्या कर दी है।