Kidnapping in Panipat : पानीपत शहर के मॉडल टाउन से दो युवकों का अपहरण

0
146
Kidnapping in Panipat
Kidnapping in Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Kidnapping in Panipat,पानीपत : शहर के मॉडल टाउन से दो युवकों का अपहरण कर दोनों को एक गांव के खेतों में ले जाकर पेड़ से उल्टा लटका दिया और दोनों की लाठी-डंडों से पिटाई की गई। साथ ही परिवार वालों से 80 हजार रुपए की भी मांग की गई। वहीं अपहरण कर्ताओं ने मामले के बारे में किसी को भी बताने पर घर में गोलियां चलवाने की भी धमकी दी। पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही दोनों को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
  • घर में गोलियां चलवाने की धमकी 

अपहृत के पिता से की 80 हजार रुपए की मांग 

मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में मोहित कुमार ने बताया कि वह न्यू मॉडल टाउन का रहने वाला है। उसका भाई राहुल ई-रिक्शा चलाता है। 20 जुलाई की सुबह 11 बजे राहुल घर से काम पर गया था। शाम 5:30 बजे उसके पिता मदनलाल के फोन पर व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने 80 हजार रुपए की मांग करते हुए कि सहारनपुर से बात कर रहा हूं, तेरा लड़का मेरे साथ है। इसके अलावा उन्होंने राहुल से बात भी करवाई। राहुल ने कहा कि भाई कोई कार्रवाई मत करो, इनको 80,000 रुपए देने ही पड़ेंगे।

दोनों के साथ कुकर्म करने की भी कोशिश की गई

रात करीब 9 बजे मोहित अपने भाई की तलाश करते हुए न्यू आरके पुरम में घूम रहा था, तो रोहित पानू निवासी जाटल रोड मिला। जिसने उसे अपने मकान में राहुल से मिलवाया। जहां राहुल ने बताया कि रोहित व उसके पांच साथियों ने उसे व आशीष को सुबह करीब 11:30 बजे अपनी गाड़ी में जबरदस्ती बैठाया और मारपीट करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि तुमने हमारी चेन चुराई है। इसके बाद उन्हें गांव बिंझौल की ओर ले गए। जहां पर उनके साथ मारपीट की और उन्हें फिर गाड़ी में बैठाया और गांव परढाना के खेतो में ले गए। लोहे की रॉड, सरिए और डंडों से दोनों को उल्टा लटकाकर पीटा गया। धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो वे घर में फायरिंग करवा देंगे। दोनों के साथ कुकर्म करने की भी कोशिश की गई। आरोपियों ने मारपीट कर उनकी वीडियो बनाई। जिसमें उन्होंने कहलवाया कि उन्होंने उसकी 80 हजार कीमत की चेन देनी थी। वे अपनी मर्जी से यहां आए हैं।