Kidnapping Case From Karnal: लंदन जाने से पहले एक युवक का हुआ अपहरण, दो लड़कियों का भी बदमाश ने किया अपहरण

0
161
Kidnapping Case From Karnal
Kidnapping Case From Karnal
  • करनाल दो लड़कियों और एक लड़के के अपहरण का मामला आया सामने, कुछ बदमाश गाड़ी में जबरदस्ती ले गए तीनों को, लड़के की कल लंदन की है फ्लाइट, पुलिस जांच में जुटी

Aaj Samaj (आज समाज), Kidnapping Case From Karnal, करनाल,30 मार्च, इशिका ठाकुर : करनाल से एक अपहरण करने का मामला सामने आया है जहां पर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर एक गाड़ी में सवार होकर एक लड़का और दो लड़कियां जा रहे थे तभी पीछे से एक तेज रफ्तार गाड़ी आती है और उनको टक्कर मार देती है जिसे उनकी गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ जाती है और फिर उनकी गाड़ी पर कई युवकों के द्वारा वार किए जाते हैं, और गाड़ी में बैठे हुई दो लड़कियों और एक लड़के को जबरदस्ती कुछ बदमाश अपहरण करके अपने साथ ले जाते हैं. राहगीरों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी जाती है पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई.

मिली जानकारी के अनुसार करनाल का रहने वाला सौरव राणा करनाल निर्मल कुटिया चौक से आईटीआई चौक की तरफ जा रहा था और जैसे ही वह सर्विस रोड से हाईवे पर चढ़ने लगा तभी एक गाड़ी आती है जो उनको साइड से टक्कर मार देती है जैसे ही उनकी गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ने के कारण रुक जाती है तभी दूसरी गाड़ी में से 4 से 5 लड़के निकलते हैं और उनकी गाड़ी के ऊपर तोड़फोड़ करते हैं और फिर गाड़ी से तीनों को बाहर निकाल कर जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठा कर ले जाते हैं.

Kidnapping Case From Karnal
Kidnapping Case From Karnal

सौरव के दोस्त रोहित ने बताया कि जैसी वह यहां से निकल रहा था तो उन्होंने यहां पर भीड़ देखी तो वह वहां पर रुक गया और उसने देखा कि वह उसकी दोस्त की गाड़ी है जो उसमें भी स्टार्ट थी लेकिन उसकी गाड़ी टूटी हुई थी, रोहित ने बताया कि है उसके दोस्त की गाड़ी है जिसका नाम सौरव है और उसको कल ही लंदन जाना है. उसके बाद उसके परिवार को सूचना दी गई जो मौके पर पहुंचा जब सौरभ को फोन किया गया तो उसने फोन नहीं उठाया. सौरव के परिवार वालों ने बताया कि वह 12 सेक्टर में अपने घर दयानंद कॉलोनी की तरफ जा रहा था लेकिन उसके साथ गाड़ी में लड़कियां थी या नहीं उसकी जानकारी उनको नहीं हैजिसकी शिकायत परिवार वालों के द्वारा पुलिस लाइन थाना में दी गई.

सिविल लाइन थाना प्रभारी विष्णु मित्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची है गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है वहीं गाड़ी के पास से लड़की के सैंडल और एक टूटा हुआ चश्मा भी बरामद हुए हैं. फिलहाल मामला क्या है इसकी जानकारी उनको नहीं है सौरव नमक युवक को भी पुलिस तलाश करने की कोशिश कर रही है जैसे ही कोई जानकारी मिलेगी तो आगे की जानकारी सांझा कर दी जाएगी. सौरव के परिवार वालों के द्वारा शिकायत दी गई है जिसके आधार पर जांच की जा रही है. यह अपहरण है या अन्य कोई मामला है इसकी भी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Shivmahapuran Katha: सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा आज से

यह भी पढ़ें : Municipal Commissioner Ashok Kumar : सिंगल यूज प्लास्टिक की ब्रिकी करने वाले 3 दुकानदारों के किए चालान, 1500 रूपये लगाया जुर्माना : अशोक कुमार, उप निगमायुक्त