kidnapping and raping a woman
आज समाज डिजिटल,जींद:
kidnapping and raping a woman: शहर थाना नरवाना क्षेत्र घर में घुस महिला से अश£ील हरकत करने तथा जबरदस्ती बाहर ले जाकर दुष्कर्म करने पर शहर थाना नरवाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
घटना के बारे में बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की दी धमकी
(kidnapping and raping a woman)मूलत पंजाब निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ नरवाना में रह रही है। सात अप्रैल देर शाम को मूलत पंजाब हाल आबाद उसके ही इलाके का विशाल उसके घर में घुस आया और अश£ील हरकत की।
आरोपित उसे जबरदस्ती अपने साथ अपने ठिकाने पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बारे में बताने पर आरोपित ने बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। शहर थाना नरवाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर विशाल के खिलाफ छेडछाड करने, दुष्कर्म, अपहरण करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।