Crime News Hisar: किडनैपरों ने कारोबारी के बेटे का अपहरण कर 3 लाख रुपए मांगे, सिर-पेट में लगाई बंदूक, 9 बजे का टाइम देकर छोड़ा

0
245
किडनैपरों ने कारोबारी के बेटे का अपहरण कर 3 लाख रुपए मांगे, सिर-पेट में लगाई बंदूक, 9 बजे का टाइम देकर छोड़ा
किडनैपरों ने कारोबारी के बेटे का अपहरण कर 3 लाख रुपए मांगे, सिर-पेट में लगाई बंदूक, 9 बजे का टाइम देकर छोड़ा

Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार के हांसी में बाइक सवार युवक को बदमाशों ने जबरदस्ती कार में डाल लिया। उसे बंदूक दिखा कर 3 लाख रुपए की डिमांड की गई। रुपए न देने पर जान से उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। बदमाशों ने उससे कहा कि तेरे पिता का दिल्ली तक कारोबार है। 9 बजे तक रुपए लेकर आ जाना, नहीं तो तुझे व तेरे परिवार को खत्म कर देंगे। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हांसी के मोच्ची मोहल्ला निवासी शेखर ने बताया कि वह बीकॉम का छात्र है। कल रात को 8 बजे के करीब वह हुड्डा सेक्टर 6 के पास अपनी बाइक के साथ खड़ा था। उसी समय एक सफेद कलर की ्र20 कार आई। शेखर ने बताया कि जैसे ही वह अपनी बाइक लेकर वहां से चलने लगा तो कार को उसकी बाइक के आगे अड़ा कर उसे रोका गया। कार में दीप गुर्जर व उसके साथ 1 अन्य लड़का मौजूद था। शेखर ने बताया कि दीप ने जबरदस्ती उसको बाइक से नीचे उतारा और उसके मुंह पर हाथ रखकर उन दोनों ने उसको कार में डाल लिया। इसके बाद उसको हाईवे पर ले गए। वहां कार में चार आदमी थे। उनमें से एक ने उसके सिर पर बन्दूक तान दी, दूसरे ने उसके पेट में बन्दूक लगा दी। इसके बाद दीप गुर्जर ने उसे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। शेखर ने बताया कि उनकी बातें सुनकर वह डर गया और रोने लगा। उन्होंने शेखर से कहा कि यदि अपने परिवार और अपनी जान की सुरक्षा चाहता है, तो कुछ पैसे अभी मंगवा दे। इसके बाद शेखर ने एक- दो दोस्तों को फोन कर पैसे मांगे। उन्होंने कहा कि आज नही हैं, कल ले लेना। इसके बाद एक युवक ने उसके हाथ से सोने की अंगूठी निकाल ली। फिर उसे कहा कि 9 बजे तक रुपए लेकर आ जाना, नहीं तो तुझे व तेरे परिवार को खत्म कर देंगे। हांसी पुलिस ने शेखर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस उन आरोपियों को ढूंढने का प्रयास कर रही है।