Kidnapped Accused Himself
HEADLINES :
-
उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक युवक के किडनैप होने के मामले का करनाल पुलिस ने किया खुलासा करनाल एसपी गंगाराम पूनिया ने दी जानकारी
-
किडनैप होने वाला खुद ही निकला आरोपी, खुद के किडनैप होने की कहानी गढ परिवारजनों और पुलिस को दिया था चकमा।
इशिका ठाकुर, करनाल
Kidnapped Accused Himself : करनाल जिला पुलिस करनाल के थाना शहर के अंर्तगत आने वाली बस अड्डा पुलिस चौकी की टीम द्वारा एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जिसने अपने खुद के किडनैप होने की झूठी कहानी बनाई और पुलिस व अपने परिवार जनों को चकमा दिया। लेकिन करनाल पुलिस द्वारा तत्परता से आरोपी को गिरफ्तार कर, मामले का खुलासा किया गया।
पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने दी जानकारी
इस पर जानकारी देते हुए करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता मानवेन्द्र सिंह उर्फ निहाल सिंह पुत्र अनिल सिंह वासी गांव मठिया थाना बरियारपुर जिला देवरिया उत्तर प्रदेश ने 09 फरवरी को पुलिस को शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि उसका बड़ा भाई चंद्रशेखर सिंह 4 फरवरी 2022 को करनाल के लिये चला था। दिनांक 05 फरवरी को शाम के समय चन्द्रशेखर ने फोन पर बताया कि उसे किसी ने बंधक बना लिया है और बंधक बनाने वाले उससे 2 करोड रुपए की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में शिकायतकर्ता मनविन्द्र सिंह के ब्यान पर थाना शहर करनाल में धारा 364ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।
आरोपी से पूछताछ में जांच में खुलासा
करनाल पुलिस ने फोन लोकेशन व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर आरोपी चंद्रशेखर को पानीपत बस अड्डा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से गहनता से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने खुद के किडनैप होने की झूठी कहानी बनाई थी। आरोपी क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने का काम करता है। जिसके लिये उसने कई व्यक्तियों से करीब 10.5 लाख रूप्ये कर्ज पर ले रखे थे और उन रूप्यों को आरोपी क्रिकेट मैच के सट्टे में हार गया था।
इन लेनदारों से पीछा छुडाने के लिये उसके किडनैप होने की झूठी कहानी बनाई।
पुलिस को झूठी सूचना न दें
करनाल पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई झूठी सूचना न दें जिससे पुलिस के संसाधन और पुलिस का समय बर्बाद हो और सभी परिवारों के लोग यह सुनिश्चित करें की उनके परिवार का कोई सदस्य सट्टे और नशे आदि की लत में पड़कर समाज व परिवार को धोखा न दे रहा हो। उन्होंने कहा कि पुलिस को झूठी जानकारी देने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्ती बरती जाएगी।
Kidnapped Accused Himself