70 साल की माँ को बेटे ने पीटकर घर से निकाला

0
415
kicked mother out of the house
इशिका ठाकुर,असन्ध/करनाल:
करनाल 70 साल की बजुर्ग माँ को बच्चो ने निकाला घर से बाहर, माँ का आरोप बच्चे ने मारा और कहा निकल जा घर से बाहर सड़को पर भटक रही माँ, करनाल एसपी गंगाराम पूनिया से मिली एसपी ने कारवाई के दिए आदेश ।

2 बच्चे विदेश में हैं

 इस माँ का दुख समझिए इसका दर्द देखिए 70 साल की ये माँ करनाल के गाँव चोरकारसा की है 4 बेटे है बेटी भी है 2 बच्चे विदेश में है लेकिन इस माँ का कहना है कि इसके लिए किसी के पास समय नही है कोई बात नही करता मै अपना गुजारा पेंशन से करती हूं । कल रात से बजुर्ग ओमपति सड़को पर घूम रही है रिश्तेदारो को फोन किया लेकिन उन्होंने बात नही की और भटकते हुए आज जिला सचिवालय पहुंची किसी- किसी से बात की और आखिर में करनाल एसपी गंगाराम पूनिया से मिली और एसपी करनाल ने कारवाई के आदेश दिए लेकिन इस माँ के दर्द को सुनकर एक बार आपकी भी आँख नम हो जाएगी जिन बच्चो को पाल पोसकर बड़ा किया वो ही उसे मारेगा और घर से बाहर निकाल देगा यह इन्हें पता नही था। करीब 70 साल की बजुर्ग ये माँ आज इधर- उधर भटक रही है अपना परिवार होने के बाद अपने गाँव से दूर 40 – 50 किलोमीटर करनाल में भटक रही है हालांकि वो आश्वस्त है कि कारवाई की बात सुनकर लेकिन उन बच्चो का क्या जो अपने माँ- बाप को घर से निकाल देते है मारते हैं और ऐसे ही वो माँ- बाप भटकते फिरते है अपना दुःख गम लिए ।
  • TAGS
  • No tags found for this post.