Kia Syros: जल्द सड़कों पर दिखेगी Kia Syros

0
111
Kia Syros
Kia Syros

नई दिल्ली, Kia Syros: भारतीय बाजार में एसयूवी की शुरुआत 6 लाख रुपए से ही हो जाती है। इस कीमत में आपको कॉन्पैक्ट एसयूवी मिलती हैं जो अच्छे ग्राउंड क्लीयरेंस और फीचर्स के साथ उपलब्ध है अब इसी कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किया अपनी नई एसयूवी साइरोज को लॉन्च करने वाली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह एसयूवी कविस (Kia Clavis) के नाम से बेची जाती है।

Kia Syros इन्हें देगी टक्कर

हाल ही में कंपनी ने साइरस नाम को ट्रेडमार्क करवाया है। इसीलिए कहा जा रहा है कि इस नई एसयूवी को इसी नाम से लाया जा सकता है। कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। यह करेंस (Kia Carens) की तरह लगती है। इस एसयूवी को इस साल के अंत या फिर 2025 की शुरुआत में लाया जा सकता है। यह एसयूवी सीधे Tata Nexon, Maruti Brezza, Hyundai Venue और नई लांच हुई Mahindra XUV 3XO से मुकाबला करेगी। किया सीरोस एक बेहतरीन कॉन्पैक्ट एसयूवी के तौर पर आ सकती है।

Kia Syros का डिजाइन काफी कूल

हाल ही में इसका एक स्पाई शॉट लीक हुआ है जिसमें किया साइरो (Kia Syros) के वर्टिकल एलइडी लाइट सिस्टम को देखा जा सकता है। इसके अलावा पीछे की तरफ इसमें एल शेप लैंप दिया गया है जो अतिरिक्त लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ उपलब्ध है। इस कारण से इसका बंपर भड़ा हुआ लगता है। पीछे से देखने पर यह काफी अच्छी लग रही है। इसमें काफी बड़ा स्पेस और बूट स्पेस मिलता है। इसकी लंबाई 4.3 मीटर की है जो इसे सेल्टोस के नीचे प्लेस करती है। Kia Syros में हाइब्रिड इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी बाजार में उतर सकती है।

एसयूवी के कई वेरिएंट्स और इंजन विकल्प

किया सीरोज में 1.5 लीटर का नेचरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसमें डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलने वाला है। इस इंजन के द्वारा 82 बीएचपी का पावर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट किया जाता है। अच्छी बात यह है कि इसमें फाइव स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प ही मिलने वाला है। इसके सीएनजी वेरिएंट को भी ग्राहकों के लिए जल्दी उपलब्ध किया जाएगा। इसमें 1 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन मिल सकता है। फिलहाल इसकी कीमत क्या होगी इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन यह 10 लाख रुपए से नीचे की एसयूवी हो सकती है।