Kia Syros Diesel जबरदस्त परफॉर्मन्स और फीचर्स

0
63
Kia Syros Diesel जबरदस्त परफॉर्मन्स और फीचर्स
Kia Syros Diesel जबरदस्त परफॉर्मन्स और फीचर्स

(Kia Syros Diesel) किआ भी लगातार मार्किट में नई-नई कार ला रही है, और कंपनी की कार रेलेबिलिटी के कारण ही बाजार में बिक रही है। जानकारी के लिए बता दें कि किआ हुंडई की सिस्टर कंपनी ही है, दोनों कंपनी की काफी कार एक जैसी है जैसे हुंडई वेनु जैसी किआ सॉनेट, हुंडई क्रेटा जैसी किआ सेल्टोस लेकिन इस बार किआ एक अलग कार Kia Syros लेकर आई है जो देखने में किया सॉनेट से बड़ी और सेल्टोस से छोटी है इसकी लुक्स बहुत ही प्रीमियम बनाई गई है, जिसके चलते पहले महीने में ही कार ने काफी सेल की है। आइये इस कार के डीजल वैरिएंट पर बात करते है। …

Kia Syros Diesel

किआ सिरोस डीजल और पेट्रोल दोनों विकल्प के साथ मौजूद है लेकिन आज हम HTK डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की बात करते है तो इस मॉडल में फीचर्स और परफॉरमेंस दोनों चीजे बहुत ही बेहतरीन देखने को मिलती है। कार का डीजल इंजन काफी रिफाइंड और पावरफुल है, इसमें 1.5L डीजल इंजन मिलता है जो 115 bhp पावर और 250 Nm टॉर्क प्रदान करता है। 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ यह कार आती है जो सिटी और हाईवे दोनों के लिए बेहतर विकल्प है। इस कार में करीब 16 किलोमीटर का माइलेज मिलता है जो काफी अच्छा है।

Kia Syros फीचर्स

Kia Syros में काफी जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते है इसमें 12 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन 4 स्पीकर सेटअप के कारण बेहतरीन साउंड क्वालिटी, हलाकि इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल नहीं मिलता, बटन लेआउट भी काफी प्रीमियम लगते है। इसमें कई और भी शानदार फीचर्स देखने को मिलते है, एक्सटीरियर में किआ सिरोस HTK LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED टेल लैंप से लैस है।

मैनुअल सीट हाइट एडजस्टमेंट के अलावा बड़ा ग्लास एरिया LED टेल लैंप ब्लैक आउट ग्रिल और प्रीमियम रूफ रेल इसकी लुक्स को और भी निखारती है। 16 इंच के अलॉय व्हील और ब्लैक क्लैडिंग व्हील लुक को आकर्षक बनाते है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge आएगा बेहतरीन लुक्स के साथ , देखें फीचर्स

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : खाद्य एवं पूर्ति विभाग कार्यालय में मनाया विश्व उपभोक्ता दिवस