KIA seltos : क्या आप भी एक शानदार कार की तलाश में हो Kia लेके आया है, सबसे बेहतरीन कार और न्यू फीचर्स के साथ फीचर्स ऐसे की आपको दीवाना बना देंगे भारतीय आटो सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है,Kia जो भारत में नंबर वन कारो में नाम शुमार है, आइये जानते हैं फीचर्स एवं कीमत

KIA seltos कीमत : भारतीय युवा की पहली पसंद और फैमिली की सेफ्टी है, सबसे ज्यादा साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ ने आज आखिरकार भारत में सेल्टोस फेसलिफ्ट मॉडल की कीमतों का ऐलान कर दिया है. नई Seltos Facelift की शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये तय की गई है जो कि टॉप-स्पेक ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 19.80 लाख रुपये जाती है. सेल्टोस एक्स-लाइन टॉप-स्पेक वेरिएंट तकरीबन 20,000 रुपये महंगी है और इसकी कीमत 20.00 लाख रुपये तय की गई है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं. नई सेल्टोस की बुकिंग कंपनी ने पहले ही शुरू कर दी थी, जिसे ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि से बुक कर सकते हैं.

KIA Seltos fichures : की बात करें तो किया सेल्टोस के साथ 2 डीजल इंजन और पेट्रोल का ऑप्शन मिलता है। इसके डीजल इंजन 1497 सीसी और 1493 सीसी while पेट्रोल इंजन 1497 सीसी और 1482 सीसी का है। यह ऑटोमेटिक & मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर सेल्टोस का माइलेज 17 से 20.7 किमी/लीटर है।