Khula Darbar, बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के निवारण के लिए खुला दरबार 6 को

0
396
Khula Darbar
Khula Darbar

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

Khula Darbar: उत्तर हरियाणा बिजली वितरण विभाग द्वारा 6 अप्रैल को बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का निवारण करने हेतु खुले दरबार का आयोजन किया जाएगा। जिला बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता सुरेन्द्र सिंह ढुल ने जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम कुरुक्षेत्र द्वारा जिला के मिनी सचिवालय के समीप सेक्टर 6 में स्थित 33 केवी पावर हाउस में 6 अप्रैल को सुबह 11 बजे सेे लेेकर सांय 4 बजे तक उपभोक्त्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनका तुरंत निवारण किया जाएगा। Khula Darbar

 

खुले दरबार की अध्यक्षता आरके शर्मा करेंगे

उन्होंने बताया कि खुले दरबार की अध्यक्षता उपभोक्ता शिकायत निवारण फोर्म कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष आरके शर्मा करेंगे। उन्होंने जिला के बिजली उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जिन उपभोक्त्ताओं के 2 वर्ष से पहले के केस,बिजली चोरी संबंधित केस व कोर्ट केस से सम्बन्धित शिकायत इस दरबार में नहीं सुनी जाएंगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से कहा कि जिन उपभोक्त्ताओं से बिजली से संबंधित कोई शिकायत है तो वे अपनी शिकायतों को 6 अप्रैल को खुले दरबार में रखकर निवारण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि खुले दरबार में शिकायत रखने वाले उपभोक्ता कोविड नियमों का अवश्य पालन करें। Khula Darbar

 

Read Also: एडवोकेट संजय सिंगला बने टैक्स प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के प्रधान Advocate Sanjay Singla Became Head Of Tax Practitioner’s Association

Read Also: चंडीगढ़ पर हरियाणा का हक था, हक है और हमेशा रहेगा : सी.एम. मनोहरलाल: CM Manohar Lal

Connect With Us : Twitter Facebook