Aaj Samaj (आज समाज),Khukrana Village Shifting, पानीपत : उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने खुखराना गांव को शिफ्ट करने के मामले को लेकर वीरवार को अधिकारियों को जिला सचिवालय में आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि जल्द से जल्द गांव वासियों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित कर उन्हें शिफ्ट करवाएं। इस अवसर पर उन्होंने तहसीलदार और बीडपीओ को कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस महीने में बिजली की व्यवस्था हो जानी चाहिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी और पब्लिक हैल्थ विभाग के अधिकारियों से भी उनके कामों के बारे में जानकारी ली और लंबित कामों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव वासियों को शिफ्टिंग में किसी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए। बैठक में मौजूद गांव की सरपंच से भी उपायुक्त ने बात की और उन्हें आश्वस्त किया कि हर समस्या का तय समय अवधि में निदान किया जाएगा। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि लाल डोरे के अंदर और बाहर हर प्रकार के प्लाटों की विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर ही गांव वासियों को प्रॉपर्टी कार्ड बनाकर दिए जाएं। इस अवसर पर पानीपत एसडीएम मनदीप सिंह, तहसीलदार अजय कुमार, बीडीपीओ सुरेंद्र खत्री, खुखराना गांव की सरपंच सीमा देवी व सम्बंधित विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
- Kejriwal Govt: दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर एक और फर्जीवाड़े के आरोप
- Union Govt Decision: खून लेने पर मोटी रकम नहीं वसूल सकेंगे अस्पताल और ब्लड बैंक
- Cold Weather: राजस्थान, हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ में कुछ जगह आज कोल्ड डे का अलर्ट
Connect With Us: Twitter Facebook