नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

पंचकूला में 22 से 24 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में अंडर-17 की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुडाना की जिला स्तरीय टीम सोमवार को पंचकूला के लिए रवाना हुई । इस दौरान विद्यालय में रंगारंग समारोह आयोजित कर जिला स्तरीय टीम को रवाना किया गया । समारोह में गांव खुडाना की सरपंच अंजू तंवर मुख्य रूप से उपस्थित रही।

इस मौके पर उपस्थित

उल्लेखनीय है कि पंचकूला में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में खुडाना विद्यालय की क्रिकेट टीम जिला का नेतृत्व करेगी। इस अवसर पर क्रिकेट टीम की कप्तान रचना ने कहा कि उनकी टीम का पूरा प्रयास रहेगी कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बनकर जिला व गांव का नाम रोशन किया जाए। इस मौके पर विद्यालय में टीम के कोच अशोक माधव, सरपंच प्रतिनिधि डॉ. नरेश, बिंदु सिंह नेशनल मेडलिस्ट हेड बॉल, यशपाल शर्मा, सुनील, दिनेश शर्मा, जितेंद्र, शिव सिंह, राजेश, सुनील संजय, भूपेंद्र, विक्रम सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित था।

ये भी पढ़े: गले की खराश से हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू उपाय, जल्द मिलेगी राहत

ये भी पढ़े:  श्री विष्णु भगवान मंदिर में 22 नवंबर मंगलवार को सुन्दरकाण्ड का पाठ होगा

Connect With Us: Twitter Facebook