खो-खो प्रतियोगिता में सैनी कॉलेज ने मचाया धमाल Kho-Kho Competition Rocked

0
602
Kho-Kho Competition Rocked
Kho-Kho Competition Rocked

Kho-Kho Competition Rocked

संजीव कौशिक, रोहतक:
Kho-Kho Competition Rocked : सैनी कॉलेज रोहतक के खिलाड़ियों ने नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो पुरुष प्रतियोगिता में धमाल मचाया। 24 से 28 से फरवरी 2022 को डीएवी यूनिवर्सिटी पंजाब में नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की टीम ने खिलाड़ियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर तहलका मचा दिया।

Also Read : मुंबई एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क स्थापित करेगी हरियाणा सरकार

यूनिवर्सिटी प्रांगण में टीम का जोरदार स्वागत

Kho-Kho Competition Rocked
Kho-Kho Competition Rocked

खो-खो टीम का महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के प्रांगण में पहुंचने पर स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ.देवेंद्र सिंह ढुल और उनकी टीम की ओर से पूरी टीम का जोरदार स्वागत किया गया। तथा यूनिवर्सिटी की टीम के सदस्य रहे सैनी कॉलेज के साहिल,सुंदर सिंह, मोहित, रोहित, अनिकेत, रोहित, व विनय, खिलाड़ियों का सैनी कॉलेज में पहुंचने पर कॉलेज प्राचार्य भीम सिंह पवार व कॉलेज के स्टाफ सदस्यों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया व मेडल पहनाकर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

प्राचार्य ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना

कॉलेज प्राचार्य भीम सिंह पवार ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व सभी खिलाड़ियों को कॉलेज की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता नवीन कुमार ने बताया की सैनी कॉलेज के सात (7) खिलाड़ियों का चयन महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की टीम में किया गया था। जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए खो-खो पुरुष खेल प्रतियोगिता में धूम मचा दी। यह सभी खिलाड़ी पहले भी स्टेट और नेशनल लेवल पर खेल कर अपना लोहा मनवा चुके हैं और सैनी कॉलेज का नाम रोशन कर चुके हैं।इस अवसर पर सैनी कॉलेज के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्य प्रो. मुकेश सिरोहा. प्रो.राकेश सैनी, प्रो.सुमित जांगड़ा, प्रो.रवि, जितेंद्र शर्मा, जगपाल मौजूद रहे

Kho-Kho Competition Rocked

Also Read : 3 मार्च की पंचकूला रैली की तैयारी पूरी, झोंकेंगे पूरी ताकत Preparation For Panchkula Rally
Also Read : मेयर शक्तिरानी शर्मा का सख्त एक्शन, निगम में खलबली Mayor Shaktirani Sharma’s Strict Action