संजीव कुमार, रोहतक:
सर्कुलर रोड़ अशोका चौक निवासी खिलेश्वर विज को आॅल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्यूनिटी का रोहतक विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति हरियाणा के संयोजक डॉ. ओ.पी. चुघ ने आॅब्जर्वर ललित गिरधर के अनुमोदन पर की गई है। इसी तरह सात अन्य विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्षों की नियुक्तियां की गई हैं।
नवनियुक्त रोहतक विधानसभा अध्यक्ष खिलेश्वर विज ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल हांडा, प्रदेश संयोजक डॉ. ओ.पी. चुघ का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वे उस पर खरा उतरेंगे तथा सभी को संगठन से जोड?े का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने के लिए भी उनकी भरपूर कोशिश रहेगी।
खिलेश्वर विज की नियुक्ति पर राजिन्द्र पाहुजा, अधिवक्ता अमन खट्टर, कृष्ण हांडा, डॉ. सुधीर छाबड़ा, भारत भूषण, हरिन्द्र ऐलावादी, अशोक बाघला, बजिंद्र, नरेश मेहता, डॉ. प्रवीन मेहता, शिवम मग्गू आदि ने बधाई दी।