Bhojpuri Song: ‘निमन चीज चिखाईब’ में दिखा खेसारी लाल यादव और शुभी शर्मा मसाला डांस

0
936
Bhojpuri Song: 'निमन चीज चिखाईब' में दिखा खेसारी लाल यादव और शुभी शर्मा मसाला डांस
Bhojpuri Song: 'निमन चीज चिखाईब' में दिखा खेसारी लाल यादव और शुभी शर्मा मसाला डांस

Khesari Lal Yadav Shubhi Sharma Bhojpuri Song dance video on Niman Chij Chikayeb: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और शुभी शर्मा की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी पसंद की जाती है. खेसारी लाल यादव और शुभी शर्मा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. दोनों के गाने आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

वायरल हो रहा ‘निमन चीज चिखाईब’

दोनों की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इस बीच, खेसारी लाल यादव और शुभी शर्मा का भोजपुरी गाना ‘निमन चीज चिखाइब’ यूट्यूब पर फिर से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों का जबरदस्त डांस फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

इस गाने को खेसारी लाल यादव और शुभी शर्मा ने फिल्माया है. गाने के वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. यह गाना फिल्म ‘छपरा एक्सप्रेस’ से लिया गया है. गाने में शुभी शर्मा का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.

खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपनी बेहतरीन एक्टिंग और सिंगिंग के लिए जाने जाते हैं. इतना ही नहीं, खेसारी लाल यादव की कॉमेडी को भी खूब पसंद किया जाता है. खेसारी लाल भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा हैं. उनके गाने रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगते हैं.

यूट्यूब पर खेसारी लाल के गाने खूब सुने और पसंद किए जाते हैं. खेसारी लाल और शुभी शर्मा का भोजपुरी रोमांटिक गाना ‘नीमन चीज चिखाइब’ इंटरनेट पर धूम मचाता नजर आ रहा है। गाने के वीडियो में शुभी शर्मा खेसारी लाल यादव के साथ जमकर डांस करती हैं.

इस गाने का वीडियो वेव म्यूजिक भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. खबर लिखे जाने तक गाने को 72 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। पार्टी सॉन्ग होने के कारण इस गाने को भोजपुरी दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

गाने का संगीत आर्य शर्मा ने दिया था और गीत विजय चौहान ने लिखे थे। इस गाने को खेसारी लाल के साथ शिल्पी राज ने आवाज दी है. आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. खेसारी लाल की फिल्में हिट साबित होती हैं.

Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने ‘बंदूक चलेगी’ पर दी धमाकेदार परफॉर्मेंस