Bhojpuri Song: जबसे नैना लड़ल गीत में दिखा खेसारी लाल यादव रानी चटर्जी का रोमांस

0
2457
Bhojpuri Song: जबसे नैना लड़ल गीत में दिखा खेसारी लाल यादव रानी चटर्जी का रोमांस

Khesari Lal Yadav Rani Chatterjee Bhojpuri Song Jab Se Naina Ladal: अपनी आवाज और एक्टिंग से भोजपुरी के दर्शकों का दिल जीतने वाले खेसारी लाल यादव आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।

खेसारी लाल यादव हैं सुपर हिट

अभिनेता खेसारी लाल यादव ने कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है। खेसारी लाल यादव की जोड़ी काजल राघवानी के साथ काफी पसंद की जाती है. खेसारी लाल यादव के गाने आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. वहीं रानी चटर्जी को भी आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है. रानी चटर्जी के प्रशंसक पूरे देश में देखे जा सकते हैं।

खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी के म्यूजिकल वीडियो रिलीज होते ही सुपरहिट हो जाते हैं. ऐसे में आज फिर से उनकी फिल्म नागिन का एक गाना वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर वायरल हो रहा है. इस गाने को पलक ने आवाज दी है. इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.

रानी चटर्जी के साथ रोमांटिक सीन

आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी की फिल्म नागिन के गाने के बोल हैं ‘जबसे नैना लड़ल’. इस गाने के वीडियो में रानी चटर्जी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी पर फिल्माया गया है. इस गाने को अब तक 22,101,033 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इसे करीब 78K लाइक्स भी मिल चुके हैं.

खेसरी लाल यादव और रानी चटर्जी की फिल्म नागिन के इस गाने में खेसरी लाल यादव और रानी चटर्जी की केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है. दर्शकों के लिए इस वीडियो से नजरें हटाना मुश्किल हो गया है. गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव जितने आकर्षक लग रहे हैं, रानी चटर्जी भी इसमें उतनी ही खूबसूरत लग रही हैं.

यह फिल्म जबरदस्त एक्शन और मनोरंजन से भरपूर है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी के अलावा मोनालिसा और मनोज टाइगर मुख्य किरदार हैं.

इस गाने का संगीत राजेश-रजनीश ने दिया है। गाने के बोल प्यारे लाल यादव, विपिन बहार और महेश परदेशी ने लिखे हैं। यह फिल्म साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बनी थी। इस फिल्म का निर्माण और लेखन राजकुमार आर.पांडेय ने किया है। इसका निर्देशन राजकुमार आर पांडे ने किया है.

Bhojpuri Hit Romantic Song: मुआई दिहला राजाजी गीत में पवन सिंह-मोनालिसा ने किया रोमांस