Khesari Lal Yadav: ‘तर-तर पसीना छूटेला’ गाने में खेसारी लाल यादव ने किया रोमांस, आम्रपाली ने भारी आहें

0
15512
Khesari Lal Yadav: 'तर-तर पसीना छूटेला' गाने में खेसारी लाल यादव ने किया रोमांस, आम्रपाली ने भारी आहें
Khesari Lal Yadav: 'तर-तर पसीना छूटेला' गाने में खेसारी लाल यादव ने किया रोमांस, आम्रपाली ने भारी आहें

Khesari Lal Yadav Bhojpuri Damru Superhit Song Tar Tar Pasina Chhutela video: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार गायक और दमदार अभिनेता खेसारी लाल यादव आज के समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.

खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना

सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने इंडस्ट्री की कुछ बेहतरीन अभिनेत्रियों के साथ काम किया है। इनमें आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, रानी चटर्जी से लेकर अक्षरा सिंह और स्मृति सिन्हा तक शामिल हैं। साथ ही सबसे पॉपुलर जोड़ी काजल राघवानी के साथ खेसारी लाल यादव की है.

दिलचस्प बात यह है कि खेसारी लाल यादव का यह क्लासिक गाना इस समय सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रियता बटोर रहा है. फिल्म ‘डमरू’ का गाना ‘तर तर पसीना छुटेला’ एक बार फिर वायरल हो रहा है।

भोजपुरी गाना तर-तर पसीना छूटेला

इस गाने को खेसारी के अलावा ममता उपाध्याय ने आवाज दी है. वहीं, गाने के बोल रजनीश मिश्रा ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक श्याम देहाती ने दिया है.

‘ईश्तार भोजपुरी’ नाम के यूट्यूब चैनल ने इस गाने का वीडियो शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को यूट्यूब पर 55,514,063 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है.

इस गाने पर खेसारी लाल यादव और ममता उपाध्याय ने अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा है. इस फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, अवधेश मिश्रा, पद्म सिंह, याशिका कपूर, आनंद मोहन और देवेंद्र सिंह जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.

तूफानी रात में जमकर डांस किया

अगर आप खेसारी लाल यादव के फैन्स में से एक हैं तो यह गाना आपको बेहद पसंद आएगा. गाने के वीडियो में देखा जा सकता है कि खेसारी लाल यादव तूफानी रात में जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. पीली और सफेद शर्ट में खेसारी लाल यादव बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.

इस गाने में एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं. एक्ट्रेस की जबरदस्त अदाएं देख खेसारी लाल के पसीने छूटने लगे हैं. उनकी इस हरकत से खेसारी लाल घायल हो गए हैं. फैंस को एक्ट्रेस का अंदाज और मूव्स इतना पसंद आया कि इस गाने को 55 मिलियन व्यूज मिले.

Amrapali Dubey: आम्रपाली दुबे ने इस भोजपुरी गाने पर किया गजब डांस, पवन सिंह भी हो गए हैरान