आज समाज डिजिटल, नई दिल्‍ली:
दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-48) पर स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा ने वसूली की अपनी अवधि पूरी कर ली है या नहीं, इस संबंध में सांसद कार्तिक शर्मा द्वारा पूछे गए प्रश्न का लिखित उत्तर देते हुए सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बताया कि खेड़की दौला टोल प्लाजा NH-48 के दिल्ली-गुड़गांव खंड पर स्थित है।

क्या सरकार इस टोल प्लाजा के शुल्क संग्रह का ऑडिट करने की योजना बना रही है: सांसद कार्तिक शर्मा

उसी की रियायत अवधि पूरी हो गई है और टोल प्लाजा के साथ अनुभाग को रियायत समझौते के प्रावधान के अनुसार 1 मार्च 2023 से NHAI को स्थानांतरित कर दिया गया है।

प्रश्न के दूसरे भाग में, सांसद कार्तिक शर्मा ने पूछा कि क्या सरकार इस टोल प्लाजा के शुल्क संग्रह का ऑडिट करने की योजना बना रही है। इस पर उनका जवाब था: “नहीं, शुल्क प्लाजा केवल 1 मार्च 2023 से सार्वजनिक वित्त पोषित प्लाजा के रूप में चालू है।”

यह भी पढ़ें : बच्चों के लिए अब घर में ही बनाये पानी पूरी, एकदम आसान तरीके से

यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थानों में समावेशिता सुनिश्चित की जाएगी : केंद्र सरकार

Connect With Us: Twitter Facebook