खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 से कई नए आईकन खिलाड़ी निकल रहे हैं। फुटबाल के फाइनल में मिजोरम ने केरल को 5-1 से हराया तो मिजोरम का लालथनजोवा फाइनल में तीन गोल कर उत्तर पूर्वी राज्यों से एक और वाईचिंग भूटिया बन कर निकला। सेमीफाइनल में भी इस खिलाड़ी ने दो गोल किए थे। फुटबाल में सर्वाधिक गोल करने का रिकार्ड भी इसने ही बनाया है। इसीप्रकार, अन्य खेलों में भी नए-नए आईकन खिलाड़ी बन कर निकल रहे हैं। कुछ खिलाड़ियों का कहना था कि पंचकूला में इतना बड़ा खेल इनफ्रास्टक्चर उपलब्ध है। उनके राज्यों में नहीं है। निश्चित रूप से हम जैसे खिलाड़ियों के लिए यह गर्व की बात है कि हमें ऐसे खेल स्टेडियम में खेलने का अवसर मिला है। बैडमिंटन के एकल मुकाबलों में स्वर्ण पदक जीत कर हरियाणा की उन्नति हुडा भी खिलाड़ियों में चर्चा का विषय बनी। हर खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ थोमस कप जीतकर आने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ हुई बातचीत के बारे ही उन्नति हुडा से जानकारी ले रहा है।
ये भी पढ़ें : नशे जैसी बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा : एसपी
ये भी पढ़ें : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की आज बिजनेस रिसर्च मैथडोलोजी विषयक कार्यशाला प्रारंभ हुई
ये भी पढ़ें : भारतीय किसान यूनियन सर छोटू राम द्वारा किसानों के खेतों में 10 घँटे बिजली दिए जाने की मांग को लेकर किया गया प्रदर्शन