प्रवीण वालिया, करनाल, 27 फरवरी:
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को करनाल क्लब में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित खेलो इंडिया विंटर गेम्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतने पर असंध ब्लॉक के गांव ठरी की बेटी माफी कुमारी को मेडल पहनाकर आर्शीवाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी बधाई

इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलौड, एआईपीआरओ रघुबीर गागट, ब्लॉक समिति सदस्य विनोद, संजीव जलमाना, माफी के पति प्रदीप चौहान, बजिन्द्र तथा कमल आठवाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा भी उपस्थित रहे।

बता दें कि गोल्ड मेडलिस्ट माफी कुमारी ने बताया कि खेलो इंडिया के तीसरे संस्करण में बोब्सलेज एंड स्केल्टन विंटर गेम्स के तीसरे संस्करण का आयोजन 10 से 14 फरवरी तक जम्मू एंड कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजन किया गया जिसमे मुझे खेलने का शोभाग्य प्राप्त हुआ। अपनी जीत का श्रेय अपने पति को देते हुए माफी ने कहा की इस गोल्ड मेडल को प्राप्त करने में मेरे पति का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने मेरा हर पथ पर साथ दिया और हौसला बढ़ाया।

खिलाड़ी के पति ने बताया कि प्रतियोगिता से पहले माफी ने लद्दाख और जम्मू कश्मीर में विंटर कैंप के माध्यम से तैयारी करते हुए कड़ी मेहनत की जिसकी बदौलत आज गोल्डमेडलिस्ट बन पाई और इसने नेशनल चैंपियनशिप तथा खेलो इंडिया गेम्स दोनों में स्वर्ण पदक हासिल किए और दक्षिण कोरिया में होने वाली इंटरनेशनल चैंपियनशिप तथा अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई भी किया, जिससे परिवार समाज और प्रदेश के साथ देश में नाम कमाया।

यह भी पढ़ें –जानिए घर पर हेल्दी साबूदाना पुलाव बनाने की रेसिपी

यह भी पढ़ें –मास्टर वॉलिंटियर्स दिलाएंगे युवाओं को नशे से छुटकारा

यह भी पढ़ें –करीब 20 साल से फरार आरोपित को सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें –26 फरवरी को करनाल में होगा जेजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का महासम्मेलन : प्रो. रणधीर सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook