Khelo India University Games में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत किया महाविद्यालय का नाम रोशन

0
171
Khelo India University Games
Aaj Samaj (आज समाज),Khelo India University Games,पानीपत : आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही उन्होंने इस शानदार अवसर पर कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण, कोच राजेंद्र देशवाल, राजा तोमर, सुनील पहल, कोच रजनी व अनुप गुलिया को बधाई दी। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स वॉलीबॉल का आयोजन गुवाहाटी, असम में 25 से 28 फरवरी तक किया गया। जिसमें कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए आर्य महाविद्यालय के तीन खिलाड़ियों साहिल, जाफ़र अली और निखिल शेट्टी ने भी भाग लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। पहले मुकाबले मे कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र की टीम ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर को 3-0 से, मद्रास यूनिवर्सिटी चेन्नई को 3-0 से और हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला को 3-1 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया। प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों में देश व प्रदेश में नाम रोशन कर रहे हैं, जो कि हमारे लिए गर्व की बात है।