आज समाज डिजिटल,हिसार:

पंचकूला में चल रहे 4जी खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बास्केटबॉल में हरियाणा टीम ने अपने पहले मैच में केरल को 45 से 54 से पराजित कर पहली जीत दर्ज की इस जीत में होली चाइल्ड ग्राउंड की करिश्मा का अहम योगदान रहाए उल्लेखनीय है कि करिश्मा होली चाइल्ड स्कूल की एक होनहार खिलाड़ी रही है | जिसने राष्ट्रीय स्तर पर भी कई उपलब्धियां अर्जित की हैं। करिश्मा होली चाइल्ड ग्राउंड पर स्कूल बास्केटबॉल कोच रामनिवास श्योकंद की देखरेख में पिछले 8 वर्षों से कड़ा अभ्यास कर रही है करिश्मा हरियाणा टीम में स्थान बनाने वाली हिसार से एकमात्र खिलाड़ी है स्कूल प्रबंध निदेशक श्री राजपाल सिंह सिंधु प्रधानाचार्य श्री लेखराज ठाकुर एवं कोच श्री रामनिवास श्योकंद ने इस जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए करिश्मा और टीम हरियाणा को बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि हरियाणा बास्केटबॉल टीम निश्चित रूप से स्वर्ण पदक हासिल करेगी।

 

ये भी पढ़ें : आयकर विभाग ने लगाई ठंडे मीठे पानी की छबील व किया पौधा रोपण