खेलो इंडिया गेम्स में जाट कॉलेज के खिलाडिय़ों ने जीता सिल्वर पदक Khelo India Games

0
525
Khelo India Games
Khelo India Games

आज समाज डिजिटल, रोहतक:

Khelo India Games: जाट कालेज के खिलाड़ी रौनक खट्टर व लक्ष्य खत्री ने ‘खेलो इंडिया’ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए पिस्टल शूटिंग रैपिट फायर प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा की राजनीति में मुस्कराता चेहरा है, मनोहर लाल : मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद Media Coordinator Jagmohan Anand

अध्यक्ष डॉ. सुखबीर सिंधु ने खिलाडिय़ों का किया स्वागत (Khelo India Games)

वीरवार को कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया और शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुखबीर सिंधु ने खिलाडिय़ों का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

8 यूनिवर्सिटी की टीमों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया (Khelo India Games)

डॉ. सुखबीर सिंधु ने कि खिलाड़ी रौनक खट्टर व लक्ष्य खत्री ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की टीम से प्रतिनिधित्व करते हुए बैगलौर में आयोजित ‘खेलो इंडिया’ गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करके पदक हासिल किया। उन्होंने बताया कि पिस्टल शूटिंग रैपिट फायर की 25 मीटर प्रतियोगिता 30 अप्रैल से 2 मई 2022 तक बैंगलोर में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 8 यूनिवर्सिटी की टीमों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें हमारे कॉलेज के इन दोनों खिलाडिय़ों ने सिल्वर पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर अन्य डॉ.रहे उपस्थित (Jat college)

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के अएध्यक्ष डॉ. सुखबीर सिंधु, डॉ. वरुण मलिक, डॉ. नरेंद्र सिंह ढुल, डॉ. मनीष हुड्डा, डॉ. नीतेश लठवाल आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : ड्राईविंग प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (आई.डी.टी.आर.) का काम 30 जून तक होगा पूरा: अनीश यादव Driving Training and Research Institute (IDTR)

ये भी पढ़ें : प्रदेश में कांग्रेस जन मिलकर मनोहर सरकार को उखाड़ फैंकेंगे : हुड्डा Chief Minister Bhupinder Singh Hooda

Connect With UsTwitter Facebook