आज समाज डिजिटल ,जगदीश :
खेडा वतन पंजाब दीआं बैनर के तहत बंगा में ब्लाक स्तरीय खेल कार्यक्रम जिला प्रशासन व खेल विभाग के सहयोग से करवाया गया । बंगा में पहले दिन हुए खेल मुकाबलों के तहत फुटबॉल वॉलीबॉल ,एथलेटिक्स, कबड्डी गल्र्स, रस्साकशी के मुकाबले करवाए ।
एथलेटिकस में अनुराग, नीरज व कविता बनी बैस्ट दौडाक
प्राइवेट स्कूलों के साथ सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया जिस कोड मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर एनपीएस रंधावा ने सराहा । बंगा के खालसा कॉलेज तथा सिख नैशनल कालेज बंगा के खेल मैदान में आयोजित टूर्नामेंट के पहले दिन फुटबॉल वॉलीबॉल अदृश्य किसी के मुक़ाबले सिख नेशनल कालेज के मैदान में हुए ।जिला खेल अधिकारी रूपेन्द्र सिंह के मुताबिक खेलों में 800 के करीब विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया ,पूरे जिले के 5 ब्लाकों में लगभग 4000 के करीब विद्यार्थी खेलों में हिस्सा ले रहे हैं । अंडर 18 के तहत एथलेटिक्स की बात करें तो गांव झंढेर कला स्कूल के विद्यार्थीण इंद्रजीत कौर तथा सुखरीत ने पहला व दूसरा स्थान हासिल किया ।तीसरे स्थान पर कटारिया स्कूल के विद्यार्थी काबिता रही । अंडर 21 साल 100 मीटर लड़का वर्ग की रेस में खटकड़ कलां स्कूल के विक्की फर्नांडीज तथा खुराना के गुरजीत सिंह दूसरे तथा खटकड़ कलां के ज्ञान सिंह तीसरे नंबर पर रहे । अंडर 21 वर्ष आयु वर्ग में पंद्रह 100 मीटर दौड़ में अनुराग ठाकुर पहले स्थान पर रहे ।
बंगा के नीरज तथा भूपिंदर कुशवाहा दूसरे व तीसरे स्थान पर है । कबड्डी सर्कल स्टाइल मुकाबले में बी एस एस के सी के बच्चे प्रथम रहे ।जबकि इस सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल संधवा की कबड्डी टीम दूसरे स्थान पर रही ।
फुटबाल टूर्नामेंट में खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंगा की टीम ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खान खन्ना की टीम को 20 गोल के अंतर से पराजित करके मैच जीता ।इसके अलावा अन्य टूर्नामेंट में एससी जैन मॉडल स्कूल ने रस्साकशी , एथलेटिक्स , सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ढाहां ,कलेरा, गोबिन्द _पर ,सदवां – फराला की टीमें विजेता बनी ।
इस मौके पर अन्य आज सहजोगी स्टाफ उपस्थित रहा
विजेता टीमों को पुरस्कार मुख्यतिथि जिले के डिप्टी कमिश्नर एनपीएस रंधावा तथा आप बंगा के वरिष्ठ नेता कुलजीत सिंह सरहाल ने प्रदान किए । इस मौके पर नरेन्द्र गोसल ‘सतपाल, गुरजीत कौर, हरजीत सिंह माहल, डा तरसेम सिंह भिडर, के अलावा विभिन्न स्कूलों के डी पी आई पी टी आई तथा अन्य आज सहजोगी स्टाफ उपस्थित रहा।
Connect With Us: Twitter Facebook