Khawaja is out of World Cup, Australia call Wade; ख्वाजा विश्व कप से बाहर, आस्ट्रेलिया ने वेड को बुलाया

0
338

 मैनचेस्टर। आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने इसकी पुष्टि की कि हैमस्ट्रिंग खिंचाव के कारण उस्मान ख्वाजा विश्व कप के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे । शीर्षक्रम के बल्लेबाज ख्वाजा को शनिवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में दक्षिण अफ्रीका से दस रन से मिली हार के दौरान बायीं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी । मैथ्यू वेड उनकी जगह 15 सदस्यीय टीम में होंगे बशर्ते आईसीसी इसकी पुष्टि कर दे । आस्ट्रेलिया को इंग्लैंड से गुरूवार को सेमीफाइनल खेलना है । इस बीच मार्कस स्टोइनिस भी फिटनेस समस्या से जूझ रहे हैं जिनके कवर के तौर पर मिशेल मार्श को बुलाया गया है ।