Khatu Shyam Ji Slogan

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Khatu Shyam Ji Slogan : खाटू श्याम जी का मेला शुरू हो चुका है। कुछ श्रद्धालु उनके दर्शनों के लिए पहुंच चुके हैं तो कुछ निकलने की तैयारी में हैं। खाटू श्याम धाम का फाल्गुन मेला प्रसिद्ध है। फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि इस मेले का सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है। आईये हम भी उनकी श्रद्धा में कुछ स्लोगनों को पढ़ते हैं।

Also Read : खाटू श्याम मेले के लिए रेलगाड़ियां और बसें शुरू Khatu Shyam Fair
दिल का क्या है तेरी यादों के सहारे भी जी लेगा।
हैरान तो आंखे हैं जो तड़पती हैं तेरे दीदार को।।

हर रोज सुबह तुम्हारा दर्शन किया करते हैं,
हर रोज ख्वाबों में तुम्हारा दीदार किये करते हैं।
दीवाने ही तो हैं हम बाबा श्याम तुम्हारे
इसलिये हर वक्त तुम्हारे खाटूधाम आकर तुमसे
मिलने का इंतजार किया करते हैं।

अजब है तू  दातार सांवरे, गजब तेरी दातारी रे
हर लेता है पीड़ भक्त की, चाहे विपदा हो कितनी भारी रे।

कोई नही है मेरी फिक्र करने वाला
फिर भी बेफिक्र रहता हूं
बस एक है मेरे ऊपर जान छिडकने वालाङ्घ.
जिसे मैं बाबा श्याम कहता हूं
मैं और मेरा श्याम दोनो ही बङे भुलक्कड़ है
वो मेरी गलतियां भूल जाते है और मै उनकी मेहरबानियां

कोई कहता है कि सारा जमाना है मेरा
कोई कहता है अपना भी बेगाना है मेरा
कोई कहता है कुबेर का खजाना है मेरा, पर
मै कहता हु की श्याम के चरणों में ठिकाना है मेरा

Khatu Shyam Ji Slogan

Also Read : फिक्र तो यह है कि तेरा शुक्र कैसे करूं, जय खाटू श्याम जी की Slogan Of Khatu Shyam Ji

Also Read : खाटू श्याम जी को इन स्लोगनों से करें खुश, न रहेगी परेशानी Slogans Of Khatu Shyam Ji